ETV Bharat / state

जमुई में दो बच्चों के साथ मां का शव कुएं से बरामद

जिले के सोनो थाना क्षेत्र के भीठरा गांव में कुएं से एक साथ तीन शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. महिला के मायके वालों से ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

jamui
एक महिला सहित दो बच्चों का कुएं से मिला शव
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 8:26 AM IST

जमुई: जिले के सोनो थाना क्षेत्र के भीठरा गांव में उस समय सनसनी मच गई, जब एक कुएं से एक साथ तीन शव मिले. गांव वालों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा दिया है. शवों की पहचान भीठरा गांव निवासी पंकज यादव की पत्नी पिंकी देवी तथा उसके दो बच्चों के रूप में की गई है.

इधर, बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के ढाकोडिह पंचायत स्थित मोसाबाडी गांव निवासी फुलेश्वर यादव ने अपनी भतीजी पिंकी देवी एवं उसके दोनों बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाते हुए सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
जानकारी के मुताबिक पिंकी का विवाह वर्ष 2014 में हिंदु रिति रिवाज के अनुसार सोनो थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत अंतर्गत भिठरा गांव निवासी स्व महाबीर यादव के पुत्र पंकज यादव के साथ संपन्न हुआ था. शादी के बाद पंकज यादव बार-बार पैसे की मांग करता था.

एक महिला सहित दो बच्चों का कुएं से मिला शव

ये भी पढ़ें- सिवानः युवक को उसके दोस्त ने सिर में मारी गोली, मौत की खबर से पिता को आया अटैक

प्राथमिकी दर्ज
आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि कुछ दिनों से पंकज का नाजायज संबंध किसी अन्य महिला से था. इसका विरोध पिंकी किया करती थी. पिंकी द्वारा पति के नाजायज संबंध का विरोध करना महंगा पड़ा. दिये गये आवेदन में पंकज यादव, उसकी मां एवं बहन और बहनोई के अलावा पंकज का छोटा भाई तथा उसके मामा को आरोपित किया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर उनकी भतीजी पिंकी देवी सहित दोनों बच्चों की हत्या का शव को कुएं में फेंक दिया.

jamui
मौके पर पहुंची पुलिस

जमुई: जिले के सोनो थाना क्षेत्र के भीठरा गांव में उस समय सनसनी मच गई, जब एक कुएं से एक साथ तीन शव मिले. गांव वालों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा दिया है. शवों की पहचान भीठरा गांव निवासी पंकज यादव की पत्नी पिंकी देवी तथा उसके दो बच्चों के रूप में की गई है.

इधर, बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के ढाकोडिह पंचायत स्थित मोसाबाडी गांव निवासी फुलेश्वर यादव ने अपनी भतीजी पिंकी देवी एवं उसके दोनों बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाते हुए सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
जानकारी के मुताबिक पिंकी का विवाह वर्ष 2014 में हिंदु रिति रिवाज के अनुसार सोनो थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत अंतर्गत भिठरा गांव निवासी स्व महाबीर यादव के पुत्र पंकज यादव के साथ संपन्न हुआ था. शादी के बाद पंकज यादव बार-बार पैसे की मांग करता था.

एक महिला सहित दो बच्चों का कुएं से मिला शव

ये भी पढ़ें- सिवानः युवक को उसके दोस्त ने सिर में मारी गोली, मौत की खबर से पिता को आया अटैक

प्राथमिकी दर्ज
आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि कुछ दिनों से पंकज का नाजायज संबंध किसी अन्य महिला से था. इसका विरोध पिंकी किया करती थी. पिंकी द्वारा पति के नाजायज संबंध का विरोध करना महंगा पड़ा. दिये गये आवेदन में पंकज यादव, उसकी मां एवं बहन और बहनोई के अलावा पंकज का छोटा भाई तथा उसके मामा को आरोपित किया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर उनकी भतीजी पिंकी देवी सहित दोनों बच्चों की हत्या का शव को कुएं में फेंक दिया.

jamui
मौके पर पहुंची पुलिस
Intro:जमुई सोनो एक महिला सहित दो बच्चों के कुंए में डुबकर हुई मौत पर माईके वालों के द्वारा सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज

Body:जमुई सोनो एक महिला सहित दो बच्चों के कुंए में डुबकर हुई मौत पर माईके वालों के द्वारा सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज

बांका जिला अंतर्गत कटोरिया थाना क्षेत्र के ढाकोडिह पंचायत स्थित मोसाबाडी गांव निवासी फुलेश्वर यादव ने अपने भतीजी पिंकी देवी एवं उसके दोनों बच्चों की हत्या करने का आरोप लगाते हुए सोनो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है । दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मेरी भतीजी पिंकी का विवाह पिछले वर्ष 2014 मे हिंदु रिति रिवाज के अनुसार सोनो थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत अंतर्गत भिठरा गांव निवासी स्व महाबीर यादव का पुत्र पंकज यादव के साथ संपन्न हुआ था । शादी के बाद दामाद पंकज यादव के द्वारा बराबर पैसे की मांग की जाता रहा है , जिसे यथा संभव देने का प्रयास किया गया ।

आवेदन मे यह भी लिखा गया है कि कुछ दिनों पूर्व से दामाद पंकज यादव का नाजायज संबंध एक अन्य महिला से था , जिस वजह उक्त महिला के साथ चल रहे अवैध संबंध के कारण मेरी भतीजी पिंकी देवी एवं उसके दोनों बच्चों की हत्या कर शव को कुंए में डाला गया है । दिये गये आवेदन में पंकज यादव , उसकी मां एवं बहन ओर बहनोई के अलावा पंकज का छोटा भाई तथा उसके मामा को आरोपित किया गया है ।

पुलिस ने भीठरा गांव स्थित एक कुंए से पिंकी देवी एवं उसके तीन वर्षिय पुत्र एवं दो वर्षिय पुत्री का शव को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया था । पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है

राजेश जमुई Conclusion:

जमुई सोनो मृतक महिला के नैहर पक्ष से पुलिस को दिए आवेदन मे यह भी लिखा गया है कि कुछ दिनों पूर्व से दामाद पंकज यादव का नाजायज संबंध एक अन्य महिला से था , जिस वजह उक्त महिला के साथ चल रहे अवैध संबंध के कारण मेरी भतीजी पिंकी देवी एवं उसके दोनों बच्चों की हत्या कर शव को कुंए में डाला गया है ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.