जमुई: खैरा प्रखंड के हरनी जंगल में नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की. इस दौरान तीन मजदूर घायल हो गए. साथ ही दहशत फैलाने के लिए 10 राउंड फायरिंग भी किया. इस वारदात से लंब अरसे बाद एक बार फिर जमुई में नक्सली संगठन सक्रिय हो गए हैं.
मजदूरों को बनाया बंधक
सरकारी योजना के तहत बनाए जा रहे पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ मंगलवार की देर रात दर्जनों की संख्या में पहुंचे हथियारबंद नक्सलियों ने पहले वहां काम कर रहे मजदूरों को बंधक बनाया. उसके बाद मजदूरों के साथ मारपीट की. जिसमें 3 मजदूर घायल हो गया.
बताया जाता है कि नक्सली पुल निर्माण के संवेदक से लेवी लेने पहुंचे थे, लेकिन वहां मैनेजर के नहीं होने के कारण वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ नक्सलियों ने मारपीट की और धमकी देते हुए कहा कि मैनेजर और संवेदक को लेवी की राशि नहीं पहुंचाने पर बुरा अंजाम भुगतने को तैयार रहे.
10 राउंड हवा चलाई गोली
इस दौरान नक्सलियों ने दहशत फैलाने को लेकर 10 राउंड हवा में फायरिंग भी की. जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गया. घायल मजदूर ने बताया कि लगभग 10 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है.