ETV Bharat / state

जमुई में चिराग ने क्यों कहा मुझे मंत्री बनने का शौक नहीं..? इसलिए दे रहे 'कुर्बानी'

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भले ही साफ कर दिया हो कि केंद्र में मंत्री बनने का उनको कोई शौक नहीं हैं. लेकिन राजगीर में पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में लगे कटआउट स्लोगन तो दूसरी ही रामकहानी बयां कर रही है. क्या है पूरा माजरा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

जमुई सांसद चिराग पासवान
जमुई सांसद चिराग पासवान
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 9:16 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में सासंद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने कहा था कि मुझे मंत्री बनने का कोई शौक नहीं है. लेकिन राजगीर में पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर में (Three Day Training Camp Of LJPR In Rajgir) लगे कटआउट पर स्लोगन तो कुछ और ही कहान कह रही है. स्लोगन में लिखा है कि समृद्ध बिहारी चाही, बिहार के CM चिराग चाही. तो क्या चिराग भी वहीं चाह रहे जो उनकें कार्यकर्ता चाह रहे हैं या पार्टी वर्कर कह रहे हैं?. स्लोगन में लिखी बातों से तो साफ पता चलता है कि चिराग के मन में बिहार का सीएम बनने की ख्वाहिश पल रही हैं. तभी उनके लगे कटऑउट पर ये स्लोगन चास्पा है.

ये भी पढ़ें- चिराग का नीतीश पर तंज.. सीएम उम्मीदवार बनने लायक नहीं और पीएम कैंडिडेट बनने जा रहे हैं

LJPR का तीन दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर : राजगीर में लोजपाआर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो गई है. लेकिन ठीक एक दिन पहले अपने संसदीय क्षेत्र जमुई पहुंचे सांसद चिराग पासवान से केंद्र में मंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा गया था, तो जबाब में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने साफ किया था की न मुझे किसी का हनुमान बनना है और न ही मुझे मंत्री बनने का शौक है. मुझे तो बस बिहार को आगे लेकर जाना है. इसको लेकर पार्टी को संगठन को मजबूत करना है, घर-घर बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का विजन पहुंचाना है. 2024 लोक सभा चुनाव और बिहार में मध्यावधि चुनाव होना है, उसकी तैयारी भी करनी है. लेकिन राजगीर में पार्टी प्रशिक्षिण में लगे कटआउट पर स्लोगन तो कुछ दूसरी ही राम कहानी कह रही है.

चिराग के मन में बिहार सीएम बनने की ख्वाहिश : दरअसल राजगीर में लोजपा के प्रशिक्षण शिविर के बाहर जमुई सांसद सह लोजपा रामविलास के राष्ट्रोय अध्यक्ष चिराग पासवान का एक कटआउट लगाया गया है, जहां स्लोगन लिखी दो तख्तियां है एक में लिखा है, बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का नारा तो दूसरी तख्ती में लिखा है, समृद्ध बिहार चाही, बिहार के CM चिराग चाही. यानी साफ है कि बिहार के मुख्यमंत्री बनना चिराग पासवान चाह रहे हैं. तभी तो ये कटआउट पर स्लोगन लिखा है. गौरतलब है कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, बिहार में नीतीश कुमार ने लालू यादव से हाथ मिलाया, ये कयास लगाया जा रहा था कि बिहार के हर चौक-चौराहे पर अब दोनों पार्टियों के आगे का रास्ता क्लियर है. उनको रोकने वाला कोई नहीं है.

चिराग के मन में कुछ बड़ा करने की चाहत! : जदयू के एनडीए गठबंधन से अलग होते ही ये भी कयास लगाया जा रहा था कि एनडीए गठबंधन में चिराग पासवान की एंट्री होगी, केंद्रीय मंत्री बनाए जाएंगे. फिर से पीएम मोदी के नजदीक पहुंच जाएंगे, उनके हनुमान. लेकिन जमुई में कल ही बयान देकर चिराग पासवान ने खुद इन कयासों पर विराम लगा दिया था. लेकिन अब लोजपा रामविलास के प्रशिक्षिण शिविर में लगाए गए कटआउट के स्लोगन से लगता है कि कुछ बड़ा वो सोच रहे हैं. अब ये चिराग पासवान के कटआउट के पास श्लोगन लिखी तख्तियां तो इसी ओर इशारा कर रही हैं.


'मुझे मंत्री बनने का शौक नहीं है' : गौरतलब है कि कल बुधवार यानी 21 सितंबर को बिहार के जमुई पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President of LJPR Chirag Paswan) ने बिहार को आगे ले जाने सहित कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने कहा था कि वो बिहार को फर्स्ट बनाने के साथ-साथ देश को आगे ले जाने की चाहत रखते हैं, ना की मैं मंत्री बनने की चाहत रखता हूं. एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जमुई पहुंचे लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान कुछ देर के लिए लिए यहां रुके और मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बोले कि मेरी प्राथमिकता बिहार को आगे लेकर जाने की है. बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाने की है. बिहारियों के खोए हुए गौरव, खोए हुए उसके सम्मान को वापस लौटाने की है. ना कि मंत्री बनने की है.

जमुई: बिहार के जमुई में सासंद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने कहा था कि मुझे मंत्री बनने का कोई शौक नहीं है. लेकिन राजगीर में पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर में (Three Day Training Camp Of LJPR In Rajgir) लगे कटआउट पर स्लोगन तो कुछ और ही कहान कह रही है. स्लोगन में लिखा है कि समृद्ध बिहारी चाही, बिहार के CM चिराग चाही. तो क्या चिराग भी वहीं चाह रहे जो उनकें कार्यकर्ता चाह रहे हैं या पार्टी वर्कर कह रहे हैं?. स्लोगन में लिखी बातों से तो साफ पता चलता है कि चिराग के मन में बिहार का सीएम बनने की ख्वाहिश पल रही हैं. तभी उनके लगे कटऑउट पर ये स्लोगन चास्पा है.

ये भी पढ़ें- चिराग का नीतीश पर तंज.. सीएम उम्मीदवार बनने लायक नहीं और पीएम कैंडिडेट बनने जा रहे हैं

LJPR का तीन दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर : राजगीर में लोजपाआर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हो गई है. लेकिन ठीक एक दिन पहले अपने संसदीय क्षेत्र जमुई पहुंचे सांसद चिराग पासवान से केंद्र में मंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा गया था, तो जबाब में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने साफ किया था की न मुझे किसी का हनुमान बनना है और न ही मुझे मंत्री बनने का शौक है. मुझे तो बस बिहार को आगे लेकर जाना है. इसको लेकर पार्टी को संगठन को मजबूत करना है, घर-घर बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का विजन पहुंचाना है. 2024 लोक सभा चुनाव और बिहार में मध्यावधि चुनाव होना है, उसकी तैयारी भी करनी है. लेकिन राजगीर में पार्टी प्रशिक्षिण में लगे कटआउट पर स्लोगन तो कुछ दूसरी ही राम कहानी कह रही है.

चिराग के मन में बिहार सीएम बनने की ख्वाहिश : दरअसल राजगीर में लोजपा के प्रशिक्षण शिविर के बाहर जमुई सांसद सह लोजपा रामविलास के राष्ट्रोय अध्यक्ष चिराग पासवान का एक कटआउट लगाया गया है, जहां स्लोगन लिखी दो तख्तियां है एक में लिखा है, बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का नारा तो दूसरी तख्ती में लिखा है, समृद्ध बिहार चाही, बिहार के CM चिराग चाही. यानी साफ है कि बिहार के मुख्यमंत्री बनना चिराग पासवान चाह रहे हैं. तभी तो ये कटआउट पर स्लोगन लिखा है. गौरतलब है कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, बिहार में नीतीश कुमार ने लालू यादव से हाथ मिलाया, ये कयास लगाया जा रहा था कि बिहार के हर चौक-चौराहे पर अब दोनों पार्टियों के आगे का रास्ता क्लियर है. उनको रोकने वाला कोई नहीं है.

चिराग के मन में कुछ बड़ा करने की चाहत! : जदयू के एनडीए गठबंधन से अलग होते ही ये भी कयास लगाया जा रहा था कि एनडीए गठबंधन में चिराग पासवान की एंट्री होगी, केंद्रीय मंत्री बनाए जाएंगे. फिर से पीएम मोदी के नजदीक पहुंच जाएंगे, उनके हनुमान. लेकिन जमुई में कल ही बयान देकर चिराग पासवान ने खुद इन कयासों पर विराम लगा दिया था. लेकिन अब लोजपा रामविलास के प्रशिक्षिण शिविर में लगाए गए कटआउट के स्लोगन से लगता है कि कुछ बड़ा वो सोच रहे हैं. अब ये चिराग पासवान के कटआउट के पास श्लोगन लिखी तख्तियां तो इसी ओर इशारा कर रही हैं.


'मुझे मंत्री बनने का शौक नहीं है' : गौरतलब है कि कल बुधवार यानी 21 सितंबर को बिहार के जमुई पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (National President of LJPR Chirag Paswan) ने बिहार को आगे ले जाने सहित कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने कहा था कि वो बिहार को फर्स्ट बनाने के साथ-साथ देश को आगे ले जाने की चाहत रखते हैं, ना की मैं मंत्री बनने की चाहत रखता हूं. एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जमुई पहुंचे लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान कुछ देर के लिए लिए यहां रुके और मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बोले कि मेरी प्राथमिकता बिहार को आगे लेकर जाने की है. बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाने की है. बिहारियों के खोए हुए गौरव, खोए हुए उसके सम्मान को वापस लौटाने की है. ना कि मंत्री बनने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.