ETV Bharat / state

जमुई: व्यवसाई को गोली मारने वाले तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े, CCTV फुटेज से हुआ खुलासा - जमुई एसपी शौर्य सुमन

जुमई में पिछले दिनों कुछ बदमाशों ने एक व्यवसाई को गोली मारकर घायल कर दिया (businessman shot in jamui) था. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरे का फुटेज मिला. फुटेज से आरोपियों की पहचान हो गई. जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में तीन अपराधी गिरफ्तार
जमुई में तीन अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 9:41 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में व्यवसाई को गोली मारने का मामला सुलझ गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (three criminals arrested by police) है. गिरफ्तारी के समय उनके पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिला है. जमुई एसपी शौर्य सुमन (Jamui SP Shaurya Suman) ने बताया कि पुराने रंजिश के तहत व्यवसाई को हत्या के इरादे से गोली मारी गई था. लेकिन पूरे मामले को लूट का रंग दिया जा रहा था. जांच के दौरान पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज मिला. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: पटना में दहेज के लिए हत्या: '5 लाख नहीं दिये तो मेरी छोटी बहन को मार डाला'

लूट की घटना सीसीटीवी में कैद: जानकारी के मुताबिक बीते चार अप्रैल की रात गिद्धौर थाना (Giddhaur Police Station) क्षेत्र के गांधी आश्रम गंगरा निवासी अशोक सिंह के घर पर लूटपाट की घटना हुई थी. इस दौरान अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी. जिसमें व्यवसाई अशोक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए. जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने सभी मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को पकड़ लिया.

व्यवसाई के साथ पुरानी रंजिश: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांधी आश्रम गंगरा निवासी धीरज कुमार, करौता निवासी छोटू कुमार, गंगरा निवासी राजन कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले है. धीरज कुमार पर 2020 में गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप हुई हत्या का मुकदमा चल रहा है. इस मामले में उसे कुछ महीने जेल जाना पड़ा था. इसके लिए वह व्यवसाई को जिम्मेदार मानता है. ऐसे में इसका बदला लेने के लिए उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर व्यवसाई की हत्या की साजिश रच डाली.

योजना के अनुसार सभी ने लूटपाट के दौरान व्यवसाई को गोली मार दी. लेकिन सीसीटीवी फुटेज से सभी आरोपियों की पहचान हो गई. जिसके बाद पुलिस ने धीरज कुमार को दबोच लिया. जब उससे पूछताछ की तो उसने घटना में शामिल सभी अपराधियों का नाम बता दिया. साथ ही पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस के अनुसार एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें: पटना सिटी में अवैध शराब के धंधे के चलते गोली मारकर हत्या.. पार्टनर ने ही गोलियों से भूना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई में व्यवसाई को गोली मारने का मामला सुलझ गया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (three criminals arrested by police) है. गिरफ्तारी के समय उनके पास से देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिला है. जमुई एसपी शौर्य सुमन (Jamui SP Shaurya Suman) ने बताया कि पुराने रंजिश के तहत व्यवसाई को हत्या के इरादे से गोली मारी गई था. लेकिन पूरे मामले को लूट का रंग दिया जा रहा था. जांच के दौरान पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज मिला. जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: पटना में दहेज के लिए हत्या: '5 लाख नहीं दिये तो मेरी छोटी बहन को मार डाला'

लूट की घटना सीसीटीवी में कैद: जानकारी के मुताबिक बीते चार अप्रैल की रात गिद्धौर थाना (Giddhaur Police Station) क्षेत्र के गांधी आश्रम गंगरा निवासी अशोक सिंह के घर पर लूटपाट की घटना हुई थी. इस दौरान अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी. जिसमें व्यवसाई अशोक सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए. जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. टीम ने सभी मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को पकड़ लिया.

व्यवसाई के साथ पुरानी रंजिश: गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांधी आश्रम गंगरा निवासी धीरज कुमार, करौता निवासी छोटू कुमार, गंगरा निवासी राजन कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले है. धीरज कुमार पर 2020 में गिद्धौर रेलवे स्टेशन के समीप हुई हत्या का मुकदमा चल रहा है. इस मामले में उसे कुछ महीने जेल जाना पड़ा था. इसके लिए वह व्यवसाई को जिम्मेदार मानता है. ऐसे में इसका बदला लेने के लिए उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर व्यवसाई की हत्या की साजिश रच डाली.

योजना के अनुसार सभी ने लूटपाट के दौरान व्यवसाई को गोली मार दी. लेकिन सीसीटीवी फुटेज से सभी आरोपियों की पहचान हो गई. जिसके बाद पुलिस ने धीरज कुमार को दबोच लिया. जब उससे पूछताछ की तो उसने घटना में शामिल सभी अपराधियों का नाम बता दिया. साथ ही पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस के अनुसार एक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें: पटना सिटी में अवैध शराब के धंधे के चलते गोली मारकर हत्या.. पार्टनर ने ही गोलियों से भूना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.