ETV Bharat / state

जमुई में इस बार दिलचस्प होगा चुनाव, नए मतदाता साबित हो सकते हैं निर्णायक - निर्वाचन क्षेत्र

जिले में मतदाताओं की संख्या भी बढ़ गई है. प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जमुई निर्वाचन क्षेत्र में कुल 11 लाख 60 हजार 969 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ईवीएम मशीन के साथᅠविवि पैट का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 5:47 PM IST

जमुई: जिले में पहली बार 17585 नए मतदाताओं के वोट डालने की संभावना है. इन सभी को पहली बार मतदाता सूची में जगह मिली है. इसके साथ ही जिले में मतदाताओं की संख्या भी बढ़ गई है. प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जमुई निर्वाचन क्षेत्र में कुल 11 लाख 60 हजार 969 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यहां की वोटर लिस्ट में 6 लाख 13 हजार 130 पुरूष, 5 लाख 47 हजार 814 महिलाएं और थर्ड जेंडर के 4 मतदाता शामिल है. यहां का लिंगानुपात एक हजार पुरुष के विरुद्ध 894 महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. जिले के चार निर्वाचन क्षेत्र सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई में से सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या झाझा निर्वाचन क्षेत्र में है, जहां कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 11 हजार 448 है. इनमें पुरूषों की संख्या 1,64,372 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,47,072 एवं थर्ड जेंडर की संख्या 4 है.

undefined
vvpat के जरिये होगी वोटिंग
undefined

बता दें कि आयोग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार 17,585 मतदाता पहली बार मतदान का प्रयोग कर उम्मीदवारों का चयन करेंगे. पहली बार बने मतदाताओं में 9,235 पुरुष , 8,346 महिला और 4 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल है. निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियों में लग गई है. मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने को लेकर जिले में 22 अलग-अलग कोषांगों का गठन किया गया है. वहीं, पहली बार मतदाता बने युवाओं की प्राथमिकता नारी सशक्तीकरण, देश का समुचित विकास, कानून व्यवस्था, रोजगार, शैक्षणिक व्यवस्था जैसे मुद्दे होगें और इसी के आधार पर सभी पार्टी को वोट करेंगे.

मतदाताओं की सूची

  • सिकंदरा 149045 134311 4
  • जमुई 152762 135798 8
  • झाझा 164372 147072 4
  • चकाई 146951 130638 9

जमुई: जिले में पहली बार 17585 नए मतदाताओं के वोट डालने की संभावना है. इन सभी को पहली बार मतदाता सूची में जगह मिली है. इसके साथ ही जिले में मतदाताओं की संख्या भी बढ़ गई है. प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जमुई निर्वाचन क्षेत्र में कुल 11 लाख 60 हजार 969 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यहां की वोटर लिस्ट में 6 लाख 13 हजार 130 पुरूष, 5 लाख 47 हजार 814 महिलाएं और थर्ड जेंडर के 4 मतदाता शामिल है. यहां का लिंगानुपात एक हजार पुरुष के विरुद्ध 894 महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. जिले के चार निर्वाचन क्षेत्र सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई में से सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या झाझा निर्वाचन क्षेत्र में है, जहां कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 11 हजार 448 है. इनमें पुरूषों की संख्या 1,64,372 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,47,072 एवं थर्ड जेंडर की संख्या 4 है.

undefined
vvpat के जरिये होगी वोटिंग
undefined

बता दें कि आयोग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार 17,585 मतदाता पहली बार मतदान का प्रयोग कर उम्मीदवारों का चयन करेंगे. पहली बार बने मतदाताओं में 9,235 पुरुष , 8,346 महिला और 4 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल है. निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारियों में लग गई है. मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने को लेकर जिले में 22 अलग-अलग कोषांगों का गठन किया गया है. वहीं, पहली बार मतदाता बने युवाओं की प्राथमिकता नारी सशक्तीकरण, देश का समुचित विकास, कानून व्यवस्था, रोजगार, शैक्षणिक व्यवस्था जैसे मुद्दे होगें और इसी के आधार पर सभी पार्टी को वोट करेंगे.

मतदाताओं की सूची

  • सिकंदरा 149045 134311 4
  • जमुई 152762 135798 8
  • झाझा 164372 147072 4
  • चकाई 146951 130638 9
Intro:जमुई लोकसभा अंतर्गत 11,60,969 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग


Body:जमुई लोकसभा चुनाव 2019 में 11,60,969 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग चुनाव में vvpat का भी प्रयोग किया जाएगा

जिले में 17585 मतदाता पहली बार वोट डालेंगे इनका नाम पहली बार मतदाता सूची में दर्ज हुआ है इसके साथ ही जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 11 लाख 60 हजार 969 हो गई है 31 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जमुई निर्वाचन क्षेत्र में कुल 11 लाख 60 हजार 969 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
मतदाता सूची में 6 लाख 13 हजार 130 पुरूष , 5 लाख 47 हजार 814 महिलाएं एवं थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल है यहां का लिंगानुपात एक हजार पुरुष के विरुद्ध 894 महिला मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है

जिले के चार निर्वाचन क्षेत्र सिकंदरा ( एससी ) , जमुई ,झाझा एवं चकाई में से सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या झाझा निर्वाचन क्षेत्र में है जहां कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 11 हजार 448 है जिसमें पुरूषों मतदाताओं की संख्या 164372 और महिला मतदाताओं की संख्या 147072 एवं थर्ड जेंडर की संख्या 4 है

आयोग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार 17585 मतदाता पहली बार मतदान का प्रयोग कर उम्मीदवारों का चयन करेंगे पहली बार बने मतदाताओं में 9235 पुरुष , 8346 महिला एवं चार थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल है

निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी में लग गई है मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने को लेकर जिले में 22 अलग - अलग कोषांगों का गठन किया गया है

पहलीबार मतदाता बनने वाले युवाओं की प्राथमिकता नारी शसक्तीकरण , देश का समुचित विकास , विकास , कानून व्यवस्था , रोजगार , शैक्षणिक व्यवस्था जैसे मुद्दे होगें इसी को ध्यान में रखकर पार्टी को वोट करेंगे

विधान सभा पुरूष मतदाता महिला मतदाता थर्ड जेंडर
सिकंदरा 149045 134311 4
जमुई 152762 135798 8
झाझा 164372 147072 4
चकाई। 146951 130638 9

कुल 613130 547814 25



राजेश जमुई


Conclusion:लोकसभा चुनाव में Ballet unit और control unit के साथ - साथ vvpat का प्रयोग किया जाएगा मतदाताओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.