ETV Bharat / state

जमुईः घाट के लिए दंडवत करते हुए निकली छठव्रती, कुछ देर में दिया जाएगा अर्घ्य - chhath news

निर्जला उपवास पर रहे व्रती भगवान भास्कर को नमन कर ' दंडवत ' देते हुए छठघाट की ओर रवाना हो रहे हैं. रविवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व की समाप्ति हो जाएगी.

घाट के लिए दंड़वत देते निकली छठव्रती
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 3:00 PM IST

जमुई: आस्था का महापर्व छठ पूजा का शनिवार को तीसरा दिन है. नहाय-खाय और खरना (लोहण्डा) के बाद छठ व्रत के तीसरे दिन नदी या तालाब में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. निर्जला उपवास पर रहे व्रती भगवान भास्कर को नमन कर ' दंडवत ' देते हुए छठघाट की ओर रवाना हो रहे हैं.

चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य
रविवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व की समाप्ति हो जाएगी. व्रती मंदिरों में पूजा-पाठ करने के बाद अपना व्रत पूरा करेंगे. जिसके बाद प्रसाद ग्रहण कर पारण की जाएगी.

घाट के लिए दंडवत देते निकली छठव्रती

दूध और गंगा जल से अर्घ्य
छठ व्रत में भगवान सूर्य और छठी मईया की पूजा-अर्चना की जाती है. इसमें दूध और गंगा जल से अर्घ्य दिया जाता है. अब छठघाटों पर भव्य पंडाल बनाकर सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित करने का प्रचलन शुरू हो गया है.

jamui
दंडवत देते छठव्रती

जमुई: आस्था का महापर्व छठ पूजा का शनिवार को तीसरा दिन है. नहाय-खाय और खरना (लोहण्डा) के बाद छठ व्रत के तीसरे दिन नदी या तालाब में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. निर्जला उपवास पर रहे व्रती भगवान भास्कर को नमन कर ' दंडवत ' देते हुए छठघाट की ओर रवाना हो रहे हैं.

चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य
रविवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व की समाप्ति हो जाएगी. व्रती मंदिरों में पूजा-पाठ करने के बाद अपना व्रत पूरा करेंगे. जिसके बाद प्रसाद ग्रहण कर पारण की जाएगी.

घाट के लिए दंडवत देते निकली छठव्रती

दूध और गंगा जल से अर्घ्य
छठ व्रत में भगवान सूर्य और छठी मईया की पूजा-अर्चना की जाती है. इसमें दूध और गंगा जल से अर्घ्य दिया जाता है. अब छठघाटों पर भव्य पंडाल बनाकर सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित करने का प्रचलन शुरू हो गया है.

jamui
दंडवत देते छठव्रती
Intro:जमुई महा पर्व छठ व्रत के तीसरे दिन आज डुबते सूर्य भगवान को दिया जाएगा पहला अर्घ्य छठ व्रती छठ धाट पर जाने के लिए निकली भगवान भाष्कर को ' दंड़वत ' देते हुए


Body:जमुई महा पर्व छठ व्रत के तीसरे दिन आज डुबते सूर्य भगवान को दिया जाएगा पहला अर्घ्य छठ व्रती छठ धाट पर जाने के लिए निकली भगवान भाष्कर को ' दंड़वत ' देते हुए

जमुई आस्था का महा पर्व छठ पूजा का आज तिसरा दिन है गंगा स्नान के बाद ' नहाय खाय और खरणा ( लोहण्डा ) के बाद आज छठ व्रत के तीसरे दिन नदी तालाब पर डुबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा निरजला उपवास पर रही छठ व्रती महिलाऐं भगवान भाष्कर को नमन कर ' दंडवत ' देते हुए छठधाट की ओर रवाना हो गई है

कल उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिन तक चलने वाले छठ महापर्व की समाप्ति पर छठ व्रती अपना व्रत पूरा होते ही मंदिरों में पूजा पाठ के बाद अपना व्रत समाप्त करते हुए प्रसाद ग्रहण करेंगी पारन करेंगी

वैसे तो छठ व्रत में साक्छात भगवान सूर्य और छठि मईया की पूजा अर्चना की जाती है दूध और गंगा जल से अर्घ्य दिया जाता है लेकिन अब छठधाटों पर भव्य पंड़ाल बनाकर सूर्य भगवान की मूर्ति स्थापित करने का प्रचलन शुरू हो गया है छठ धाटों पर नदी तालाब के किनारे ऐसे में नदी तालाब पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देनें के बाद मूर्तियों की भी पूजा की जाती है


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई महा पर्व छठ व्रत के तीसरे दिन आज डुबते सूर्य भगवान को दिया जाएगा पहला अर्घ्य छठ व्रती छठ धाट पर जाने के लिए निकली भगवान भाष्कर को ' दंड़वत ' देते हुए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.