जमुई: राजद उम्मीदवार विजय प्रकाश के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए रविवार को महगठबंधन के नेता तेजस्वी यादव जमुई पहुंचे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि बिहार में उनकी सरकार बनती है, तो वे सबसे पहले 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और शिक्षकों समान काम के लिए समान वेतनमान देने का काम करेंगे.
श्री कृष्ण स्टेडियम में आयोजित सभा से उन्होंने नीतीश पर सियासी हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि पुलिस विभाग में ही केवल हजारों पद खाली पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर वे युवाओं से सरकारी नौकरी के लिए भरे जाने वाले फॉर्म फीस को माफ करने का भी काम करेंगे.
'नीतीश काल में नहीं खुले एक भी कल-कारखाने'
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 सालों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के किसी भी इलाके में एक फैक्ट्री तक नहीं खुलवा पाए. जबकि लालू प्रसाद यादव ने छपरा में ही रेल चक्का का कारखाना खुलवाने का काम किया था. तेजस्वी ने नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समंदर नहीं होने के कारण नहीं, बल्कि इच्छा शक्ति में कमी के कारण प्रदेश में एक भी कारखाना नहीं खुल पाया. उन्होने कहा कि नीतीश कुमार की उम्र हो चली है और वे बिहार की विरासत को संभालते-संभालते थक गए हैं. तेजस्वी ने जदयू के सिंबल तीर छाप पर भी कटाक्ष किया. नीतीश के राजनीतिक तीर से प्रदेश के युवा गरीबी, बेरोजगारी और भूखमरी से छलनी हो चुके हैं. तेजस्वी ने आगे कहा कि अब तीर का युग समाप्त हो चुका है और युवाओं को लालटेन की प्रकाश की जरूरत है.
'भूखमरी से मजदूरों की हुई मौत'
कोरोना काल का जिक्र करते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहारी के मजदूरों की मौत कोरोना के कारण कम और भूखमरी के कारण सबसे ज्यादा हुई है. कोरोना संक्रमण के दौरान नीतीश सरकार ने अपनी जिम्मेवारियां नहीं निभाई. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं राजद के उम्मीदवार विजय प्रकाश और सिकंदरा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार सुधीर चौधरी को वोट देने की अपील भी की. इस मौके पर राजद के वरीय नेता भी उपस्थित रहे.