जमुई: चकाई थाना क्षेत्र के फरियताडीह पंचायत अंतर्गत बख्शीला गांव में तालाब में नहाने गए एक किशोर की डूब जाने से मौत हो गई. मृतक की पहचान जोगराज यादव के पुत्र प्रदीप यादव के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बताया जा रहा है कि बक्शीला गांव निवासी जोगराज यादव का 8 वर्षीय पुत्र प्रदीप यादव बुधवार को गांव के पास तालाब में स्नान करने गया था. इसी क्रम में वह फिसल कर गहरे पानी में चला गया. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने तालाब में जाकर उसकी खोजबीन की तो तालाब से उसका शव निकाला. वहीं, युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
बारिश और बाढ़ का कहर
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.