जमुईः सदर अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही शनिवार को देखने को मिली. जहां अस्पताल के मुख्य गेट के समीप दर्जनों की संख्या में कोविड वैक्सीन दिए जाने के बाद खाली सिरिंज को फेंक दिया गया. जिससे अस्पताल आने वाले लोगों को संक्रमित होने की संभावना बनी हुई है.
कोविड वैक्सीनेशन के बाद फेंकी गयी सिरिंज
जानकारी के अनुसार बुनियादी स्कूल महाराजगंज में वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगाया गया है. शाम में जब वैक्सीनेशन खत्म हो गया तो कर्मचारी मरीजों को दिए जाने में कोविड वैक्सीनेशन के खाली पड़े सिरिंज को लौटने पर सदर अस्पताल के मुख्य गेट के पास फेक दिया गया. जिससे वहां से गुजरने वाले वाले मरीजों को अब संक्रमण होने का खतरा सता रहा है.
ये भी पढ़ें- हद हो गई! केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने 2 बार नहीं 4 बार किया एक ही एंबुलेंस का उद्घाटन
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि जानकारी मिली है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.