जमुई: चकाई थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बरमोरिया पंचायत के राजाडूमर इलाके से सीआरपीएफ ने सर्च अभियान के दौरान एक संदिग्ध नक्सली को गिरफ्तार किया है. वहीं, नक्सली की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
नक्सली गिरफ्तार
सूत्रों की माने तो गुप्त सूचना मिली थी कि राजा डूमर के जंगली इलाके में एक नक्सली आया हुआ है. जिसके बाद सीआरपीएफ ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. पुलिस उसके बारे में जांच-पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि गिरफ्तार शख्स इनामी नक्सली प्रवेश दा का मुख्य सहयोगी रह चुका है. करीब 2 साल से वह संगठन से अलग रह रहा था. और फिलहाल वह अपने घर आया था. इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया.
नक्सली के नाम का नहीं हुआ खुलासा
वहीं, पुलिस गिरफ्तार नक्सली के नाम का खुलासा नहीं कर रही है. पुलिस उसके बारे में जानकारियां खंगाल रही है. हालांकि, गिरफ्तार संदिग्ध नक्सली पुलिस से अपना नाम छिपा रहा है. फिलहाल पुलिस उसके बारे में गहन जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.