ETV Bharat / state

Sushil Modi in Jamui : 'नीतीश ने बोला था भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेंगे...बताएं तेजस्वी इतनी संपत्ति के मालिक कैसे बनें'

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 5:19 PM IST

लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव का नाम चार्जशीट में आने के बाद बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है. भाजपा सदन के अंदर और बाहर इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है. बुधवार को भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने जमुई में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. पढ़ें, पूरी खबर.

Sushil Modi in Jamui
Sushil Modi in Jamui
सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद.

जमुई: लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव का नाम चार्जशीट में आने के बाद बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है. इस मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर बयानबाजी चल रही है. बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की कार्यवाही पिछले तीन दिनों से ठीक से नहीं चल पा रही है. विपक्ष उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसी मुद्दे पर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार दोनों पर हमला किया.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: सुशील मोदी का CM पर हमला, कहा- 'हम जानते हैं कि नीतीश कुमार तेजस्वी पर नहीं करेंगे कार्रवाई'

"नीतीश कुमार ने बोला था कि भ्रष्टाचार से हम कोई समझौता नहीं करेंगे, वो बतायें कि तेजस्वी 33 वर्ष की उम्र के 52 संपत्ति के मालिक कैसे बन गए. ना बिजनेस किये, ना ही नौकरी की और ना ही पढ़ाई कर पा. जबाब तो देना पड़ेगा ना. नीतीश कुमार के गिने चुने दिन बचे हैं, इसलिए भ्रष्टाचारियों से समझौता कर लिया है."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

जुमई में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागतः दरअसल आज बुधवार को सुशील मोदी इंटरसिटी एक्सप्रेस से सिमुलतला जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन पर रूकी तो पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करने स्टेशन पर पहुंचे थे. स्टेशन पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया. वहीं पर बातचीत में नीतीश और तेजस्वी पर निशाना साधा. थोड़ी देर कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद ट्रेन खुल गयी.

कटोरिया जाने के क्रम में पहुंचे थे सिमुलतलाः कटोरिया की विधायक निक्की हेंब्रम के पति के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए सुशील मोदी कटोरिया जा रहे थे. सिमुलतला के लिए उन्होंने ट्रेन पकड़ी. जमुई स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सिमुलतला में भी 10 मिनट तक कार्यकर्ताओं से बात करने का प्रोग्राम है. फिर वहां से वे कटोरिया के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो जाएंगे.

सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद.

जमुई: लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव का नाम चार्जशीट में आने के बाद बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है. इस मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर बयानबाजी चल रही है. बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की कार्यवाही पिछले तीन दिनों से ठीक से नहीं चल पा रही है. विपक्ष उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इसी मुद्दे पर तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार दोनों पर हमला किया.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: सुशील मोदी का CM पर हमला, कहा- 'हम जानते हैं कि नीतीश कुमार तेजस्वी पर नहीं करेंगे कार्रवाई'

"नीतीश कुमार ने बोला था कि भ्रष्टाचार से हम कोई समझौता नहीं करेंगे, वो बतायें कि तेजस्वी 33 वर्ष की उम्र के 52 संपत्ति के मालिक कैसे बन गए. ना बिजनेस किये, ना ही नौकरी की और ना ही पढ़ाई कर पा. जबाब तो देना पड़ेगा ना. नीतीश कुमार के गिने चुने दिन बचे हैं, इसलिए भ्रष्टाचारियों से समझौता कर लिया है."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

जुमई में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागतः दरअसल आज बुधवार को सुशील मोदी इंटरसिटी एक्सप्रेस से सिमुलतला जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रेन जमुई रेलवे स्टेशन पर रूकी तो पार्टी कार्यकर्ता उनका स्वागत करने स्टेशन पर पहुंचे थे. स्टेशन पर उन्होंने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया. वहीं पर बातचीत में नीतीश और तेजस्वी पर निशाना साधा. थोड़ी देर कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद ट्रेन खुल गयी.

कटोरिया जाने के क्रम में पहुंचे थे सिमुलतलाः कटोरिया की विधायक निक्की हेंब्रम के पति के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए सुशील मोदी कटोरिया जा रहे थे. सिमुलतला के लिए उन्होंने ट्रेन पकड़ी. जमुई स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सिमुलतला में भी 10 मिनट तक कार्यकर्ताओं से बात करने का प्रोग्राम है. फिर वहां से वे कटोरिया के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.