जमुई: बिहार के सिवान जिले (Crime In Jumai) में इन दिनों आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents) लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला जिले के लक्ष्मीपुर रेफरल अस्पताल का है. यहां अस्पताल के गार्ड ने एक सुपरवाइजर को पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें - औरंगाबाद में अपराधियों ने बीच सड़क पीट-पीटकर की हत्या, विरोध में सड़क जाम
मृतक की पहचना अवरल जिले के मुसोपुर मेहदिया गांव के छकोरी साह उर्फ चकबंदी साह का पुत्र मिथलेश साह के रूप में हुई है. वहीं, पीटने वाला गार्ड की पहचान जमूई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र के राहनन गांव निवासी शारदा यादव का पुत्र विजय कुमार भारती के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुपरवाइजर मिथलेश को प्यास लगी थी. जिसको लेकर उसने गार्ड विजय से पानी की बोतल मांग ली. इसी बात को लेकर गार्ड और सुपरवाइजर में कहासुनी हुई. जिसके बाद गार्ड ने गुस्से में आकर सुपरवाइजर की जमकर पिटाई कर दी. जिससे उक्त बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जमूई भेजा दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मौत की खबर सुन गार्ड विजय भारती फरार हो गया. जानकारी के अनुसार दोनों की बहाली अलग-अलग एक प्राइवेट एजेंसी द्वारा किया गया था. गार्ड की बहाली दुर्गा पाडा सामंता सिक्युरिटी एजेंसी न्यू मुबारकपुर चांदमारी रोड दानापुर केंट जिला पटना द्वारा किया गया था. जबकि सफाई कर्मी के मुंशी मिथलेश साह की बहाली मेमर्स सिंह सर्विस करिपगंज थाना बेन जिला नालंदा द्वारा किया गया था. स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. लेकिन अब तक गार्ड की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें - सिवान में 2 युवकों का शव बरामद, पीट-पीटकर हत्या की आशंका