जमुईः पूर्व विधायक और जेडीयू नेता सुमित कुमार सिंह ने चकाई में सोमवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से चुनावी शंखनाद कर दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने काम कर देश में मिशाल कायम कर दिय है.
हुआ चुनावी आगाज
सुमित कुमार सिंह ने कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को सुविधा देने की बात हो या अब उन्हें रोजगार देने की. सरकार ने ससमय सभी कामों को किया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यकर्ता सम्मेलन को चकाई विधानसभी सीट के लिए चुनावी आगाज माना जाए.
चकाई से गहरा नाता- सुमित सिंह
पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चकाई सीट जेडीयू के लिए सबसे अधिक मतों से जीतने वाली सीट साबित होगी. इसके लिए दिन-रात एक कर देना है. उन्होंने कहा कि चकाई से उनका बहुत गहरा नाता है. यहां आते हैं तो लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. लेकिन कोरोना को देखते लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है और मास्क का उपयोग भी अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने के प्रयास में लगे हैं. उनका यह प्रयास कभी सफल नहीं होगा.