ETV Bharat / state

जमुईः जेएनयू में छात्रों के साथ हुए मारपीट के विरोध में छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च - students protest against central government in jnu case

छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की. छात्रों के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें कई स्लोगन लिखे थे. उसमें यह लिखा था कि 'कोशिश तुम्हारी जारी है, फिर भी जेएनयू तुम पर भारी है'. एनआरसी और सीएए के विरोध की तख्तियां भी छात्रों के हाथों में थी.

jnu case
jnu case
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 12:03 AM IST

जमुईः जेएनयू में छात्रों के साथ हुई मारपीट के विरोध में जिले के छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला. इसके साथ ही 'जेएनयू-जामिया जिंदाबाद' के नारे भी लगाए. छात्रों ने दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च
छात्रों का आक्रोश मार्च शहर के गांधी पुस्कालय से निकला, जो गांधी पुस्तकालय से निकलकर जय हिंद धर्मशाला, महाराजगंज चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर पहुंची. इस मार्च का नेतृत्व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा तहनियत ताहा कर रही थी.

ये भी पढ़ेः 2020 के चुनाव में जनता करेगी RJD का पिंडदान- नीरज कुमार

छात्रों ने किया जमकर नारेबाजी
छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की. छात्रों के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें कई स्लोगन लिखे थे. उसमें यह लिखा था कि 'कोशिश तुम्हारी जारी है, फिर भी जेएनयू तुम पर भारी है'. एनआरसी और सीएए के विरोध की तख्तियां भी छात्रों के हाथों में थी.

जमुईः जेएनयू में छात्रों के साथ हुई मारपीट के विरोध में जिले के छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला. इसके साथ ही 'जेएनयू-जामिया जिंदाबाद' के नारे भी लगाए. छात्रों ने दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च
छात्रों का आक्रोश मार्च शहर के गांधी पुस्कालय से निकला, जो गांधी पुस्तकालय से निकलकर जय हिंद धर्मशाला, महाराजगंज चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर पहुंची. इस मार्च का नेतृत्व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा तहनियत ताहा कर रही थी.

ये भी पढ़ेः 2020 के चुनाव में जनता करेगी RJD का पिंडदान- नीरज कुमार

छात्रों ने किया जमकर नारेबाजी
छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की. छात्रों के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें कई स्लोगन लिखे थे. उसमें यह लिखा था कि 'कोशिश तुम्हारी जारी है, फिर भी जेएनयू तुम पर भारी है'. एनआरसी और सीएए के विरोध की तख्तियां भी छात्रों के हाथों में थी.

Intro:जमुई " जेएनयू मामले पर शहर में निकला आक्रोश मार्च छात्रों का " जेएनयू जामिया जिंदाबाद के लगे नारे "


Body:जमुई जेएनयू में छात्रों के साथ मारपीट के विरोध में निकाला छात्रों ने मार्च

दोषियों पर जल्द कारवाई की मांग करते हुए छात्रों ने केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की छात्रों के हाथों में थी तख्तियां जिसमें लिखा था ' कोशिश तुम्हारी जारी है फिर भी जेएनयू तुमपर भारी है '

जेएनयू केम्पस में मारपीट मामले को विरोध में आज छात्रों ने शहर में मार्च निकाला छात्रों का मार्च शहर के गांधी पुस्कालय से निकला जिसका नेतृत्व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा तहनियत ताहा कर रही थी छात्रों का मार्च गांधी पुस्तकालय से निकलकर जय हिंद धर्मशाला , महराजगंज चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर पहुंची चौक पर प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने केंद्र सरकार दिल्ली पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की छात्रों के हाथों में तख्तियां थी जिसमें कई श्लोगन लिखे थे ये भी लिखा था ' कोशिश तुम्हारी जारी है फिर भी जेएनयू तुमपर भारी है एन आरसी सीएए आदि के विरोध की तख्तियां छात्रों के हाथों में थी

वाइट ----- तहनियत ताहा

राजेश जमुई



Conclusion:जमुई आज छात्रों ने विरोध मार्च निकालकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाज़ी की जेएनयू मामले में दोषियों पर जल्द कारवाई की मांग की जेएनयू जामिया जिंदाबाद के नारे , आजादी के हीरो को हम झुकने नहीं देंगे नारे लगाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.