जमुईः जेएनयू में छात्रों के साथ हुई मारपीट के विरोध में जिले के छात्रों ने आक्रोश मार्च निकाला. इसके साथ ही 'जेएनयू-जामिया जिंदाबाद' के नारे भी लगाए. छात्रों ने दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
छात्रों ने निकाला आक्रोश मार्च
छात्रों का आक्रोश मार्च शहर के गांधी पुस्कालय से निकला, जो गांधी पुस्तकालय से निकलकर जय हिंद धर्मशाला, महाराजगंज चौक होते हुए अंबेडकर चौक पर पहुंची. इस मार्च का नेतृत्व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा तहनियत ताहा कर रही थी.
ये भी पढ़ेः 2020 के चुनाव में जनता करेगी RJD का पिंडदान- नीरज कुमार
छात्रों ने किया जमकर नारेबाजी
छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की. छात्रों के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें कई स्लोगन लिखे थे. उसमें यह लिखा था कि 'कोशिश तुम्हारी जारी है, फिर भी जेएनयू तुम पर भारी है'. एनआरसी और सीएए के विरोध की तख्तियां भी छात्रों के हाथों में थी.