ETV Bharat / state

बोले चिराग- 'बिहार में बढ़ रहा क्राइम, CM नीतीश उठाएं सख्त कदम' - बिहार में अपराध

सांसद चिराग पासवान ने बिहार के क्राइम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्राइम बढ़ा है. सीएम से मिलकर आग्रह करूंगा कि वो सख्त से सख्त कदम उठाएं.

statement-of-chirag-paswan-on-crime-graph-of-bihar
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 9:20 PM IST

जमुई: सांसद चिराग पासवान ने माना है कि बिहार में क्राइम बढ़ा है. इन दिनों सूबे में बड़े-बड़े अपराध हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं. उनको कड़े कदम उठाने चाहिए. मैं खुद मिलकर और लिखित रूप से इस बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दूंगा.

चिराग ने जमुई में सिकंदरा के तीन युवकों की हत्या, नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या और बीजेपी कार्यकर्ता सकलदेव यादव की हत्या को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सभी बड़ी घटनाएं उनके लिए भी चिंता का विषय है.

जमुई सांसद चिराग पासवान

क्राइम बढ़ा है हाल के दिनों में बड़ी-बड़ी घटनाएं घटी है. मुख्यमंत्री नितीश कुमार जो प्रदेश के गृहमंत्री भी है उनको कड़े कदम उठाने चाहिए- चिराग पासवान, जमुई सांसद

जमुई 2019 लोकसभा जीत के बाद आज पहली बार स्थानीय शिल्प भवन में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार के क्राइम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बयान दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई दरार नहीं है. हम मिलकर बिहार का विकास कर रहे हैं.

जमुई: सांसद चिराग पासवान ने माना है कि बिहार में क्राइम बढ़ा है. इन दिनों सूबे में बड़े-बड़े अपराध हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं. उनको कड़े कदम उठाने चाहिए. मैं खुद मिलकर और लिखित रूप से इस बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दूंगा.

चिराग ने जमुई में सिकंदरा के तीन युवकों की हत्या, नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या और बीजेपी कार्यकर्ता सकलदेव यादव की हत्या को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सभी बड़ी घटनाएं उनके लिए भी चिंता का विषय है.

जमुई सांसद चिराग पासवान

क्राइम बढ़ा है हाल के दिनों में बड़ी-बड़ी घटनाएं घटी है. मुख्यमंत्री नितीश कुमार जो प्रदेश के गृहमंत्री भी है उनको कड़े कदम उठाने चाहिए- चिराग पासवान, जमुई सांसद

जमुई 2019 लोकसभा जीत के बाद आज पहली बार स्थानीय शिल्प भवन में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार के क्राइम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बयान दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई दरार नहीं है. हम मिलकर बिहार का विकास कर रहे हैं.

Intro:जमुई सांसद चिराग पासवान ने माना क्राइम बढ़ा है बड़े - बड़े अपराध हो रहे है इनदिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो प्रदेश के गृहमंत्री भी है उनकों कड़े कदम उठाने चाहिए मैं खुद मिलकर और लिखित रूप से इस बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दूंगा जमुई में जिस तरह सिकंदरा के तीन युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई , जामुखरैया के नावालिग लड़की निशा की निर्मम हत्या कर दी गई , भाजपा कार्यकर्ता सकलदेव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई हाल के दिनों में बड़ी -बड़ी धटनाऐं धटी है मेरे लिए भी चिंता का विषय है


Body:जमुई " क्राइम बढ़ा है हाल के दिनों में बड़ी - बड़ी धटनाऐं धटी है मुख्यमंत्री नितीश कुमार जो प्रदेश के गृहमंत्री भी है उनको कड़े कदम उठाने चाहिए " जमुई सांसद चिराग पासवान

जमुई 2019 लोकसभा जीत के बाद आज पहली बार स्थानीय शिल्पा भवन में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे जमुई सांसद चिराग पासवान से etv bharat ने बिहार सहित जमुई में बढ़ते अपराध के बारे में पुछा तो

चिराग ------ क्या ऐसे कारण है की हाल के। दिनों में आपराधिक धटनाऐं बढ़ी है एसपी साहब से भी मिलकर चिंता जताई है एसपी साहब के कार्यकाल में बड़ी - बड़ी धटनाऐं हुई है जमुई में सिकंदरा के तीन युवकों की बेरहमी से हत्या कीकर दी गई जामुखरैया के नावालिग लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई भाजपा कार्यकर्ता सकलदेव यादव चौकीटांड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई मेरे लिए भी चिंता का विषय है प्रशासन को और मजबूती दिखाने की जरूरत है इसके लिए में खूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जो प्रदेश के गृहमंत्री भी है उनसे खुद मिलकर और लिखित रुप से सारी जानकारी दूंगा मेरे लोकसभा मेरे जिले जमुई में अपराध पर नियंत्रण उठाने के लिए जो कड़े कदम उठाने पड़े उठाने के लिए उठाना चाहिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जो प्रदेश के गृहमंत्री भी है

एक और सवाल के जबाब में चिराग ने कहा ------------------------------------------------------ ------------------
विपक्ष को ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है की एनडीए गठबंधन में दरार आ गई है नीतीश जी महागठबंधन के साथ चले जाऐंगे कुछ समय तक तो यही लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को " पलटू राम और पलटू चाचा " कहकर बुलाते थे आज की तारीख में खुद विपक्ष पलटू राम बन गया है मेरे दोनों छोटे भाई " तेजस्वी और तेजप्रताप " मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ " नो एंट्री " का बोर्ड लेकर धुमते थे अब वही लोग पलटू राम बनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत करने के लिए तैयार खड़े है उत्साहित हो रहे है भ्रम में न रहे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मेरी खुद व्यक्तिगत बातचीत हुई है कई बार देखा गया है राजनीतिक दल गठबंधन को बाहर से समर्थन देते है जरूरी नहीं की मंत्रीमंडल में शामिल हो जाए इससे गठबंधन में दरार नहीं पड़ती विपक्ष भ्रम में न रहे

वाइट ---- जमुई सांसद चिराग पासवान


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई सांसद चिराग पासवान ने माना क्राइम बढ़ा है बड़े - बड़े अपराध हो रहे है इनदिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो प्रदेश के गृहमंत्री भी है उनकों कड़े कदम उठाने चाहिए मैं खुद मिलकर और लिखित रूप से इस बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दूंगा जमुई में जिस तरह सिकंदरा के तीन युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई , जामुखरैया के नावालिग लड़की निशा की निर्मम हत्या कर दी गई , भाजपा कार्यकर्ता सकलदेव यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई हाल के दिनों में बड़ी -बड़ी धटनाऐं धटी है मेरे लिए भी चिंता का विषय है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.