जमुई: सांसद चिराग पासवान ने माना है कि बिहार में क्राइम बढ़ा है. इन दिनों सूबे में बड़े-बड़े अपराध हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं. उनको कड़े कदम उठाने चाहिए. मैं खुद मिलकर और लिखित रूप से इस बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दूंगा.
चिराग ने जमुई में सिकंदरा के तीन युवकों की हत्या, नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या और बीजेपी कार्यकर्ता सकलदेव यादव की हत्या को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सभी बड़ी घटनाएं उनके लिए भी चिंता का विषय है.
क्राइम बढ़ा है हाल के दिनों में बड़ी-बड़ी घटनाएं घटी है. मुख्यमंत्री नितीश कुमार जो प्रदेश के गृहमंत्री भी है उनको कड़े कदम उठाने चाहिए- चिराग पासवान, जमुई सांसद
जमुई 2019 लोकसभा जीत के बाद आज पहली बार स्थानीय शिल्प भवन में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे जमुई सांसद चिराग पासवान ने बिहार के क्राइम को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए उक्त बयान दिया. वहीं, उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई दरार नहीं है. हम मिलकर बिहार का विकास कर रहे हैं.