ETV Bharat / state

PK को लीडर नहीं मानते BJP सांसद, बोले- अपनी स्थिति स्पष्ट करें CM

बीजेपी सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि मैं प्रशांत किशोर को पॉलिटिकल आदमी नहीं मानता हूं. सीएए के मुद्दे पर वो कुछ भी बोले. वहीं, उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते नीतीश कुमार को खुलकर जबाब देना चाहिए.

Jamui
Jamui
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 9:07 PM IST

जमुई: जिले में बीजेपी की ओर से सीएए को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी दी. वहीं, इस कार्यक्रम में भाग लेने बीजेपी राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू पर जमकर निशाना साधा.

संबोधन के दौरान सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर नेता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जदयू को डर बैठ गया है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ 50-50 पर टिकट बंटवारा हुआ था. ऐसे में 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर से आधी सीट मांगेगी.

सांसद गोपाल नारायण सिंह
राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह

नीतीश कुमार दें जवाब- बीजेपी सांसद
गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि मैं प्रशांत किशोर को पॉलिटिकल आदमी नहीं मानता हूं. सीएए के मुद्दे पर वो कुछ भी बोले. वहीं, उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते नीतीश कुमार को खुलकर जबाब देना चाहिए. नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि पीके सही बोल रहे हैं या गलत. बीजेपी और जदयू का समझौता है.

मीडिया से बात करते गोपाल नारायण सिंह

जमुई: जिले में बीजेपी की ओर से सीएए को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने लोगों को इस कानून के बारे में जानकारी दी. वहीं, इस कार्यक्रम में भाग लेने बीजेपी राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू पर जमकर निशाना साधा.

संबोधन के दौरान सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर नेता नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जदयू को डर बैठ गया है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ 50-50 पर टिकट बंटवारा हुआ था. ऐसे में 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी फिर से आधी सीट मांगेगी.

सांसद गोपाल नारायण सिंह
राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह

नीतीश कुमार दें जवाब- बीजेपी सांसद
गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि मैं प्रशांत किशोर को पॉलिटिकल आदमी नहीं मानता हूं. सीएए के मुद्दे पर वो कुछ भी बोले. वहीं, उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते नीतीश कुमार को खुलकर जबाब देना चाहिए. नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि पीके सही बोल रहे हैं या गलत. बीजेपी और जदयू का समझौता है.

मीडिया से बात करते गोपाल नारायण सिंह
Intro:जमुई वीजेपी की ओर से आज नागरिक संसोधन कानून को लेकर ' संवाद कार्यक्रम ' की शुरुआत की गई जानकारी देने और लोगों को जागरूक करने जमुई पहुंचे वीजेपी नेता राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने pk , जदयू और लोजपा पर निशाना साधा साथ ही कहा नीतीश कुमार को खुलकर जबाब देना चाहिए


Body:जमुई " pk को पॉलिटिकल आदमी नहीं मानता जबाब नीतीश कुमार को देना चाहिए " राज्य सभा सांसद वीजेपी नेता गोपाल नारायण सिंह

जमुई जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार है जबाब उनकों देना चाहिए ' जदयू को कहीं डर बैठ गया है फिफ्टी दिए थे फिफ्टी मांगेंगे 2020 में वीजेपी '

जमुई नागरिक संसोधन कानून पर वीजेपी का ' संवाद कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने जानकारी देने के लिए जमुई परिसदन पहुंचे वीजेपी नेता राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने PK , जदयू और लोजपा पर निशाना साधते हुए कहा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते नीतीश कुमार को खुलकर जबाब देना चाहिए
सांसद ने कहा PK को मैं पॉलिटिकल आदमी नहीं मानता नीतीश कुमार को बताना चाहिए की पीके सही बोल रहे है या गलत बोल रहे है वीजेपी और जदयू का समझौता है बिहार में सरकार चलाने तक पहली बार देख रहे है की कोई नेता ( अगर नेता है तो ) बोल रहा है दो से तीन टर्म पीछे का फैसला लेकर आऐंगे उनकों समझ में नहीं आया समय के अनुसार वीजेपी के 22 एमपी थे और जदयू का 2 एमपी उसके बाद भी ' फिफ्टी फिफ्टी ' का समझौता किए 17 -- 17 पर लगता है उनकों दिल में डर बैठ गया है कि ' हमें वीजेपी ने फिफ्टी प्रतिशत दिया था अब फिफ्टी प्रतिशत मांगेंगे

वाइट ----- वीजेपी नेता राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान वीजेपी नेता राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा जदयू को डर बैठ गया है की '2020' में फिफ्टी प्रतिशत सीट मांगेगी वीजेपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.