जमुई: एसएसबी सिमुलतला और चंद्रमंडीह पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के धवाना गांव में छापेमारी कर 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान धवाना गांव निवासी यदुनंदन यादव और सिमुलतला थाना क्षेत्र के लहाबन गांव निवासी कारू पासवान के रूप में हुई है. यदुनंदन और कारू की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
नक्सली कनेक्शन की भी हो रही है जांच
इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार यदुनंदन यादव पूर्व में एक हत्या का आरोपी है. वहीं, कारू पासवान पर भी एक अपराधिक मामला दर्ज है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्ध अपराधियों के नक्सली कनेक्शन की भी जांच की जा रही है.