ETV Bharat / state

Jamui News: मॉर्निंग वॉक के लिए निकला स्पेशल पीपी लापता, परिजनों ने कहा- नहीं मिल रहा कोई सुराग - जमुई न्यूज

बिहार के जमुई में एक स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर कृष्ण मोहन सहाय की आज सुबह से ही कोई जानकारी नहीं मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तलाशी में जुट गई है. परिजनों और मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ता ने वकील के सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 21, 2023, 8:27 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में वकील के लापता (Advocate Missed In Jamui) होने की जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मलयपुर थाना इलाका निवासी अधिवक्ता कृष्णमोहन सहाय अपने घर से बाहर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. उसके बाद वापस घर नहीं आ सके. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों से मामले में पूछताछ करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: गायघाट बालिका गृह मामला: वकील मीनू कुमारी का दावा- 2 बांग्लादेशी समेत 5 लड़कियां अभी भी लापता

मॉर्निंग वॉक करने निकला वकील लापता: स्पेशल पीपी एक्साइज कृष्णमोहन के वापस घर नहीं लौटने के बाद परिवार ने बताया कि उनका मोबाइल घर पर ही रखा हुआ है. परिजनों के मुताबिक अधिवक्ता सुबह में घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे. वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने तलाशी शुरू कर दी. कहीं कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने भी मामले की जानकारी मिलने पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

वकील को सकुशल बरामद करने की मांग: वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी यादव ने बताया कि प्रशासन से मांग की है कि पुलिस मामले की तहकीकात करे. जल्द से जल्द लापता अधिवक्ता को सकुशल बरामद करें. मिली जानकारी के अनुसार लापता अधिवक्ता कृष्ण मोहन सहाय हमेशा अपना मोबाइल फोन अपने पास रखते थे. लेकिन रविवार को जब घर से बाहर निकले. तब उनका मोबाइल फोन घर पर ही छूट गया था.

अधिवक्ता को ढूंढने के लिए जांच में जुटी पुलिस: मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही इस मामले में अधिवक्ता को ढूंढ़ लिया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. कई लोग सांत्वना देने के लिए अधिवक्ता के परिजनों से घर पर पहुंच रहे हैं.

जमुई: बिहार के जमुई में वकील के लापता (Advocate Missed In Jamui) होने की जानकारी मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मलयपुर थाना इलाका निवासी अधिवक्ता कृष्णमोहन सहाय अपने घर से बाहर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. उसके बाद वापस घर नहीं आ सके. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने परिजनों से मामले में पूछताछ करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: गायघाट बालिका गृह मामला: वकील मीनू कुमारी का दावा- 2 बांग्लादेशी समेत 5 लड़कियां अभी भी लापता

मॉर्निंग वॉक करने निकला वकील लापता: स्पेशल पीपी एक्साइज कृष्णमोहन के वापस घर नहीं लौटने के बाद परिवार ने बताया कि उनका मोबाइल घर पर ही रखा हुआ है. परिजनों के मुताबिक अधिवक्ता सुबह में घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे. वापस नहीं आने के बाद परिजनों ने तलाशी शुरू कर दी. कहीं कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने भी मामले की जानकारी मिलने पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

वकील को सकुशल बरामद करने की मांग: वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी यादव ने बताया कि प्रशासन से मांग की है कि पुलिस मामले की तहकीकात करे. जल्द से जल्द लापता अधिवक्ता को सकुशल बरामद करें. मिली जानकारी के अनुसार लापता अधिवक्ता कृष्ण मोहन सहाय हमेशा अपना मोबाइल फोन अपने पास रखते थे. लेकिन रविवार को जब घर से बाहर निकले. तब उनका मोबाइल फोन घर पर ही छूट गया था.

अधिवक्ता को ढूंढने के लिए जांच में जुटी पुलिस: मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही इस मामले में अधिवक्ता को ढूंढ़ लिया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. कई लोग सांत्वना देने के लिए अधिवक्ता के परिजनों से घर पर पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.