जमुई: पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने प्राथमिकी दर्ज करने के एवज में पैसा मांगने वाले एससी एसटी थानाध्यक्ष राजेश कुमार पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. दरअसल कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी. जिसकी जांच कराये जाने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दोषी पाये गये और उन्हें निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- थाना अध्यक्ष समेत 54 पुलिस पदाधिकारियों पर की कार्रवाई
प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थानाध्यक्ष ने मांगा था घुस
जानकारी के मुताबिक प्रत्येक गुरुवार को आयोजित होने वाले एसपी के जनता दरबार में सदर प्रखंड क्षेत्र के अड़सार गांव निवासी मुन्ना कुमार ने एसपी से शिकायत की थी. एसपी को आवेदन देकर बताया था कि कुछ दिन पहले एससीएसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने गया था. जहां मौजूद थानाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के एवज में 36 हजार रूपये की मांग की गई थी. पैसा नहीं देने पर प्राथमिकी नहीं दर्ज की गयी.
ये भी पढ़ें- व्यवसायी की गिरफ्तारी के बाद भड़के लोगों ने थाने का किया घेराव
जांच में दोषी पाये जाने पर की गई कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने पूरे मामले की जांच सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार को दिया था. जांच में दोषी पाये जाने पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया और उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया.