ETV Bharat / state

जमुई: एसपी के जनता दरबार में पहुंचे 5 दर्जन से अधिक फरियादी, आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

जमुई में एसपी के जनता दरबार में जिले के विभिन्न इलाकों से फरियादी पहुंचे. इस दौरान फरियादियों ने एसपी को अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिया. साथ ही जल्द कार्रवाई की मांग की.

janta darbar in Jamui
janta darbar in Jamui
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 6:13 PM IST

जमुई: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर 5 महीनों से बंद एसपी के जनता दरबार की शुक्रवार से शुरुआत हो गई. जनता दरबार में दुष्कर्म पीड़िता की माता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. महिला ने एसपी को बताया कि स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था. लेकिन आरोपी थाने में रुपए दे दिया. इस कारण पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

चंद्रदीप थाने में तैनात होमगार्ड के जवान अधीन महतो ने शुक्रवार को एसपी के जनता दरबार में एसपी प्रमोद मंडल को एक आवेदन देते हुए बताया कि वह शेखपुरा जिले के कर्णडे गांव निवासी है. जो वर्तमान में जमुई जिले के चंद्रदीप थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात है. एक सालों से उन्हें पेमेंट नहीं दिया जा रहा है. इस कारण उसका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है. वहीं, पीड़ित ने एसपी को बकाया राशि भुगतान करवाने की मांग की है.

विभिन्न इलाकों से जनता दरबार में पहुंचे फरियादी
एसपी के जनता दरबार में शुक्रवार को जिले के विभिन्न इलाकों से 5 दर्जन से अधिक फरियादी पहुंचे. जिसे सुनने के बाद एसपी ने सभी फरियादियों को उसे जल्द निपटाने का आश्वासन दिया है. इस जनता दरबार में एसपी के अलावा एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

जमुई: जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर 5 महीनों से बंद एसपी के जनता दरबार की शुक्रवार से शुरुआत हो गई. जनता दरबार में दुष्कर्म पीड़िता की माता ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. महिला ने एसपी को बताया कि स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था. लेकिन आरोपी थाने में रुपए दे दिया. इस कारण पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

चंद्रदीप थाने में तैनात होमगार्ड के जवान अधीन महतो ने शुक्रवार को एसपी के जनता दरबार में एसपी प्रमोद मंडल को एक आवेदन देते हुए बताया कि वह शेखपुरा जिले के कर्णडे गांव निवासी है. जो वर्तमान में जमुई जिले के चंद्रदीप थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात है. एक सालों से उन्हें पेमेंट नहीं दिया जा रहा है. इस कारण उसका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच चुका है. वहीं, पीड़ित ने एसपी को बकाया राशि भुगतान करवाने की मांग की है.

विभिन्न इलाकों से जनता दरबार में पहुंचे फरियादी
एसपी के जनता दरबार में शुक्रवार को जिले के विभिन्न इलाकों से 5 दर्जन से अधिक फरियादी पहुंचे. जिसे सुनने के बाद एसपी ने सभी फरियादियों को उसे जल्द निपटाने का आश्वासन दिया है. इस जनता दरबार में एसपी के अलावा एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.