जमुई: एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने रविवार को जिले के अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ चकाई थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने करीब एक घंटे से अधिक समय तक थाना में बैठकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी से केस डायरी, विभिन्न मामले से संबंधित पंजी, केस रिव्यू, पेंडिंग पड़े मामलों की तहकीकात की. इसके साथ ही उन्होंने हत्या, लूट, नक्सली घटनाओं के मामलों में जल्द से जल्द अनुसंधान कर रिपोर्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ेंः पटनाः आज भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, बढ़ती महंगाई से लोगों में गुस्सा
जनता की सेवा में जुटी है प्रशासन
इसके साथ एसपी ने कहा कि नक्सली गतिविधियों को लेकर विशेष रणनीति के तहत कार्य किए जाने की जरूरत है. ताकि नक्सलियों की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से विराम लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन लगातार क्षेत्र के जनता की सेवा में जुटी हुई है. लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सेवा करना भी पुलिस प्रशासन का कर्तव्य है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने लॉकडाउन के अनुपालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन के कार्यों की सराहना की और कहा कि जिले वासियों का भी सहयोग मिल रहा है. इस अवसर पर जमुई एसपी अभियान सुधांशु कुमार, सदर डीएसपी राकेश कुमार, चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी, राजकुमार निरीक्षक राजकुमार यादव, योगेंद्र यादव, देव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.