जमुईः शराब पार्टी कर लौट रहे नगर परिषद अध्यक्ष पति एवं उपाध्यक्ष सहित चार लोगों की गिरफ्तारी करने वाले खैरा थाने के पुलिसकर्मियों को एसपी ने प्रस्तुति पत्र एवं एक- एक हजार रुपए देकर सम्मानित किया है. बता दें कि रविवार की देर रात जमुई नगर परिषद अध्यक्ष रेखा देवी के पति संतोष कुमार साह, नगर परिषद उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, ठेकेदार संदीप कुमार भाटिया, लक्ष्मी धर्म कांटा के मालिक रामबालक मंडल उर्फ मुन्ना रावत शराब के नशे में वाहन पर सवार होकर सोनो की ओर से जमुई की ओर आ रहे थे.
शराब के नशे में धुत 4 शराबी गिरफ्तार
बताया जाता है कि नगर परिषद अध्यक्ष पति सहित चार लोग शराब के नशे में जमुई की ओर आ रहे थे. तभी खैरा-सोनो मुख्य मार्ग के मांगोबंदर के पास गश्ती कर रहे खैरा थाने के अवर निरीक्षक सुनील कुमार जब उसके वाहन को रोककर जांच किया, तो सभी शराब के नशे में धुत मिले. साथ ही उनके वाहन से दो बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया गया है.
सुरक्षाकर्मियों से नगर अध्यक्ष पति ने की बदसलूकी
वहीं जब खैरा थाने की पुलिस ने शराब के नशे में धुत नगर अध्यक्ष पति सहित चार लोगों से पूछताछ शुरू की, तो नगर अध्यक्ष पति संतोष कुमार साह सुरक्षाकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगा. हालांकि सुरक्षाकर्मियों चारों को गिरफ्तार कर एसपी को सूचना दे उसे थाने ले आई. उसी मामले में जमुई एसपी प्रमोद मंडल ने संवाद कक्ष में अवर निरीक्षक सुनील कुमार, हवलदार विनोद कुमार, सिपाही कृष्ण कुमार, सुजीत कुमार गौरव, अशोक साह, दिलीप कुमार सहित अन्य सुरक्षाकर्मियों को अपने पॉकेट से एक-एक हजार रुपये इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
चारों न्यायिक हिरासत में
इस बाबत एसपी प्रमोद मंडल ने बताया कि जैसा कि आप जानते हैं. इसके नगर परिषद अध्यक्ष, पति उपाध्यक्ष, ठेकेदार होटल मालिक जैसे रसूख वाले लोग थे. इस दौरान इन लोगों की ओर से सुरक्षा कर्मी को डराने का प्रयास किया गया. लेकिन सुरक्षाकर्मी डरे नहीं और पूरी ईमानदारी के साथ हिरासत में लेकर रात में ही उन्हे सूचना दिया ओर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.