जमुई : सिकंदरा थाना (Sikandra police station) क्षेत्र के रवैय मुसहरी में पुत्र ने पिता (Father) और सास (Mother in Law) की हत्या कर फाजील आहर के किनारे शव को दफना दिया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में पुलिस ने आरोपी ललन मांझी की पत्नी लाजो देवी को हिरासत में लिया है और ललन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- Jamui Crime: सोए व्यक्ति पर तीर से हमला, इलाज के दौरान मौत
बताया जा रहा है कि तीन साल पहले ललन मांझी के पिता (Father) कारू मांझी ने समधन से शादी कर ली थी और इधर-उधर किसी तरह गुजारा कर रहे थे. सोमवार को कारू मांझी पत्नी भवानी मांझी के साथ अपने बेटे ललन मांझी से मिलने के लिए पहुंचे. घर पहुंचते ही ललन मांझी दोनों के साथ मारपीट करने लगा. ग्रामीणों के मुताबिक मारपीट के बाद ललन ने पिता और सास की हत्या कर दी.
ये भी पढे़ं- Jamui News: प्रेमी संग पकड़ी गई तो मरने के लिए पुल से कूदी लड़की, हुई घायल
ग्रामीणों ने बताया कि लाश दफनाने के दौरान आहार में पानी नहीं था. बाद में आरोपी ललन ने घर के समीप जीतो महतो के खेत में लगे समरसेबल को चालू कर आहार में पानी भर दिया. ताकि लोगों को पता नहीं चल पाए. कहा जा रहा है कि शव को दफनाने में पांच लोगों ने मदद की थी. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल आरोपी की पत्नी लाजो देवी को हिरासत में लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
खबर है कि सोमवार को हत्या की प्राथमिक सूचना मंगलवार को सिकंदरा थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा को दी गई थी. थानाध्यक्ष ने आरोपी ललन मांझी को गिरफ्तार कर थाने लाकर पुछताछ भी किया लेकिन थानाध्यक्ष ने इस मामले को गंभीरता नहीं लिया और थाने से ही उसे छोड़ दिया. अब मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार, आदित्य कुमार, सर्किल इन्सपेक्टर नीरज कुमार, थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार साहा, अवर निरीक्षक नवीन सिंह, राकेश कुमार सहायक अवर निरीक्षक राजकिशोर पासवान की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.