ETV Bharat / state

Jamui Love Story : लूडो खेलते-खेलते दामाद को दिल दे बैठी सास, रात के अंधेरे में मिलने पहुंचा तो लोगों ने कूट दिया - ETV bharat news

जमुई में इश्क का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ससुराल आने-जाने के क्रम में अपनी ही सास को दिल दे बैठा. उसे रात के अंधेरे में चोरी चुपके मिलना भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने उसे महिला के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. गुस्साये लोगों ने जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. पढ़ें गजब इश्क की पूरी कहानी...

जमुई में दामाद को हुआ इश्क
जमुई में दामाद को हुआ इश्क
author img

By

Published : May 18, 2023, 6:20 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में प्यार मोहब्बत का चौंकाने वाला मामले सामने आया (Son in law fell in love in Jamui) है. यहां एक प्रेमी अपने ससुराल आने-जाने के क्रम में अपनी ही विधवा चचेरी सास को दिल दे बैठा. जब परिवार के लोगों को पता चला तो बात काफी आगे तक बढ़ गई थी. जिले के नगर थाना इलाके के एक गांव में रात के अंधेरे में प्रेमिका यानी चचेरी सास से मिलने गये इस प्रेमी दामाद को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पीटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: बिहार में 'हम दिल दे चुके सनम' पार्ट- 2 में आया ट्वीस्ट, कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे SHOCKED

लूडो खेलते-खेलते हो गया प्यार : सास के प्यार के चक्कर में आशिक दामाद को ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाकर की पीट दिया. इससे वह घायल हो गया. घायल प्रेमी दामाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल प्रेमी का कहना है कि लॉक डॉउन के दौरान लूडो खेलने के दौरान उसकी चचेरी विधवा सास से प्यार हो गया. वह तीन साल से अपनी चचेरी सास से प्यार करता था. चचेरी सास भी उसे बेहद प्यार करती थी. लेकिन हाल के दिनों अनबन चल रही थी.

"सिरफिरे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घायल का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है." - राजवर्धन कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष

सास ने हल्लाकर पकड़वाया: घायल प्रेमी ने बताया कि मेरी चचेरी सास दूसरे युवक के साथ प्यार में पड़ जाने के कारण अब वह उससे मिलना छोड़ दी थी. जिस कारण वह रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका चचेरी सास से मिलने पहुंचा था. युवक का आरोप है कि चचेरी सास ने शोर मचाकर गांव वालों से पकड़वा दिया. युवक का कहना है कि वह अपनी चचेरी सास से बेपनाह प्यार करता है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

जमुई: बिहार के जमुई में प्यार मोहब्बत का चौंकाने वाला मामले सामने आया (Son in law fell in love in Jamui) है. यहां एक प्रेमी अपने ससुराल आने-जाने के क्रम में अपनी ही विधवा चचेरी सास को दिल दे बैठा. जब परिवार के लोगों को पता चला तो बात काफी आगे तक बढ़ गई थी. जिले के नगर थाना इलाके के एक गांव में रात के अंधेरे में प्रेमिका यानी चचेरी सास से मिलने गये इस प्रेमी दामाद को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पीटाई कर दी.

ये भी पढ़ें: बिहार में 'हम दिल दे चुके सनम' पार्ट- 2 में आया ट्वीस्ट, कहानी जानकर आप भी हो जाएंगे SHOCKED

लूडो खेलते-खेलते हो गया प्यार : सास के प्यार के चक्कर में आशिक दामाद को ग्रामीणों ने घंटों बंधक बनाकर की पीट दिया. इससे वह घायल हो गया. घायल प्रेमी दामाद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल प्रेमी का कहना है कि लॉक डॉउन के दौरान लूडो खेलने के दौरान उसकी चचेरी विधवा सास से प्यार हो गया. वह तीन साल से अपनी चचेरी सास से प्यार करता था. चचेरी सास भी उसे बेहद प्यार करती थी. लेकिन हाल के दिनों अनबन चल रही थी.

"सिरफिरे युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल घायल का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है." - राजवर्धन कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष

सास ने हल्लाकर पकड़वाया: घायल प्रेमी ने बताया कि मेरी चचेरी सास दूसरे युवक के साथ प्यार में पड़ जाने के कारण अब वह उससे मिलना छोड़ दी थी. जिस कारण वह रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका चचेरी सास से मिलने पहुंचा था. युवक का आरोप है कि चचेरी सास ने शोर मचाकर गांव वालों से पकड़वा दिया. युवक का कहना है कि वह अपनी चचेरी सास से बेपनाह प्यार करता है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.