जमुई: विवादित जमीन पर जबरन जुताई करने का विरोध करने पर दबंगों ने दो भाइयों को मारपीट कर घायल कर दियाय. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. बताया जाता है कि मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना गांव निवासी सुधीर कुमार मंडल तथा मिथिलेश कुमार मंडल के बीच कई सालों से जमीन विवाद चला आ रहा था.
ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश
न्यायालय में है मामला
जमीन विवाद को लेकर मामला न्यायालय में चल रहा है. विवादित जमीन पर धारा 144 लगा हुआ है. उसके बावजूद रविवार को मिथिलेश कुमार मंडल जबरन उक्त जमीन पर जुताई करने लगा. वहीं जब इस बात का विरोध सुधीर ने किया तो प्रवेश मंडल, अमरेश मंडल सहित अन्य लोगों द्वारा लाठी-डंडे एवं अन्य हथियार से मिथलेश पर हमला कर दिया गया. उसे बचाने आए उसके भाई सुधाकर मंडल भी इस मारपीट में घायल हो गए.
घायल को सदर अस्पताल में किया गया भर्ती
वहीं मारपीट में घायल दोनों भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां घायल के बयान के आधार पर स्थानीय थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में कर रही है.