जमुई: झारखंड के देवघर से हुंडई कार में (Jamui Crime News) तहखाना बनाकर शराब की खेप को पटना ले जा रहे एक शराब तस्कर को खैरा पुलिस ने हरदीमोह चौक के नजदीक से गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि जमुई एसपी शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली थी की एक हुंडई लग्जरी कार में झारखंड से तहखाना बनाकर उसमें भारी मात्रा में शराब की खेप को जिले के रास्ते पटना ले जाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Liquor Ban In Bihar: तस्करी का अजब-गजब खेल, टंकी में शराब भरकर सरपट दौड़ती थी बाइक..देखें VIDEO
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार : गुप्त सूचना के बाद जमुई एसपी ने खैरा थाने की पुलिस को खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया. वहीं गश्ती कर रहे खैरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मुरारी कुमार, सहायक अवर निरीक्षक भगवान राम सहित अन्य पुलिस जवानों ने उस रास्ते से गुजरने वाली सभी वाहनों की जांच की. जैसे ही पुलिस को शराब तस्कर ने देखा वह वाहन को घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा.
भारी मात्रा में शराब बरामद : मिली जानकारी के अनुसार भाग रहे तस्कर को खैरा थाने की पुलिस ने खदेड़कर हरदीमोह चौक के नजदीक से कार चालक को पकड़ लिया और जब वाहन की जांच की गई तो उसमें तहखाना बनाकर छिपाकर लाई जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को बरामद कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में सफलता मिली है. जब्त शराब की कीमत बाजारों में दो लाख रूपय से अधिक का बताई जा रही है.
"पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर शराब के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. गुप्त सूचना मिली थी की झारखंड की और से शराब की खेप लेकर एक कार पटना जा रही है. वाहन चेकिंग के दौरान हरदीमोह चौक के नजदीक गश्ती दल ने कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक के ऊपर उत्पाद मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और शराब तस्कर की पहचान की जा रही है." - जितेंद्र कुमार, खैरा थानाध्यक्ष