जमुई: झाझा रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सियालहद अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक युवक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से 50 बोतल देसी शराब बरामद हुई. जिसे जब्त करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
भारी मात्रा मे देसी शराब बरामद
जानकारी के अनुसार झाझा रेल पुलिस को ट्रेन में शराब ले जाने की सूचना मिली. जिसके बाद रेल पुलिस ने गाड़ी के झाझा प्लेटफार्म पर लगते ही सर्च अभियान चलाया. इस दौरान कोच में बैठा एक यात्री पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश कर रहा था. जिससे पुलिस को उस पर संदेह हुआ और उसे हिरासत मे लेकर उसके पास रखे सामान की तलाशी ली, तो भारी मात्रा मे देसी शराब बरामद हुई.
ये भी पढ़ें- रंजीत रंजन ने CM नीतीश को दी धमकी, कहा- अगर मेरे पति कोरोना पॉजिटिव हुए तो ठीक नहीं होगा
इस संदर्भ मे रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति के पास 300 एमएल के 50 बोतल देसी शराब बरामद हुई है. पूछताछ के बाद झाझा रेल थाने में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बेगूसराय बछवाड़ा गांव निवासी मुनिलाला के रूप में हुई है.