जमुई: जिले में उत्पाद पुलिस ने चार लाख रुपए के विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना ने आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ कर रही है.
सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में उत्पात पुलिस ने जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया जंगल के समीप से एक पिक अप वाहन जेएच 13ई 1233 को रोका. इसके बाद वाहन की तालशी ली गई. इस दौरान वाहन में भारी मात्रा में शराब पाया गया.
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में चार लाख रुपए के विदेशी शराब की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि अप्रैल 2016 को बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुई थी. इसके बाद से शराब बेचना और पीना कानूनी अपराध है. लेकिन प्रशासन शराब को रोकने में विफल साबित हो रही है.