जमुई: बिहार के जमुई में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्पाद विभाग ने खैरा थाना पुलिस ( Jamui Police ) के सहयोग से 190 किलो गांजा (Ganja Recovered) पकड़ा है. जब्त गांजे की कीमत 17 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- विशाखापट्टनम से मुजफ्फरपुर जा रहा डेढ़ करोड़ का गांजा जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा झारखंड के रास्ते खैरा लायी जा रही है. सूचना के आधार पर खैरा थाना पुलिस उत्पाद विभाग के साथ अपना जाल बिछाया. पुलिस को खैरा थाना क्षेत्र के मांगोबदर मुख्य मार्ग पर कार्रवाई में सफलता मिली. यहां पर एक बोलेरो की तलाशी लेने पर 190 किलो गांजा बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- कटिहार: 30 लाख के गांजे के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, तस्करों के पास से दो बाइक और कार बरामद
पुलिस ने इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रोहतास जिला के बिक्रमगंज निवासी दीपक कुमार सोनी के रूप में की गई है. फिलहाल उससे पूछाताछ जारी है.