ETV Bharat / state

जमुई: पुल निर्माण कार्य में बम से हमला करने के आरोप में 6 अपराधी गिरफ्तार - जमुई पुल कार्य बम से हमला

जमुई में पुल निर्माण कार्य में बम से हमला करने के मामले में 6 अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस और चार मोबाइल भी बरामद किया गया है.

six criminals arrested in jamui
six criminals arrested in jamui
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:51 PM IST

जमुई: शहर के एक लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों ने अपने सहयोगियों के साथ नए साल का जश्न मनाने का निर्णय लिया. जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी ने अपराध का रास्ता चुना और पुल निर्माण के ठेकेदार से लेवी की मांग की. जब लेवी नहीं मिली तो, फिर से दोबारा घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. तभी इसकी गिरफ्तारी हो गई.

"खैरा थाना क्षेत्र के पांच अपराधियों को फतेहपुर गांव स्थित सिंचाई विभाग के कमरे से गिरफ्तार किया गया है. सभी अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में पवन कुमार यादव, नीतीश कुमार, रोहित कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश यादव,रंजन कुमार सहित 6 लोग शामिल हैं"- प्रमोद मंडल, एसपी

दो देसी कट्टा बरामद
गिरफ्तार सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया है.

देखें रिपोर्ट

"गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से सिंचाई विभाग के कमरे में कुछ अपराधी जमा हुए हैं. जो दोबारा चन्द्रशेली और हरनी पुल निर्माण में लगे मजदूरों पर हमला कर उसे बाधित करने की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद एसपी द्वारा एक टीम बनायी गयी. जिसमें एसपी अभियान सुधांशु कुमार, सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, एसएसबी जवान और खैरा थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया और सभी आरोपी को गिरफ्तार किया गया"- प्रमोद मंडल, एसपी

ये भी पढ़ें: पटना: कोरोना काल में 9 महीने बाद खुले सभी स्कूल, बच्चों की संख्या कम

बम से किया था हमला
बता दें 25 और 26 दिसंबर को खैरा थाना क्षेत्र के हरनी और चंद्रसैली गांव में हो रहे पुल निर्माण कार्य में लगे सभी अपराधियों ने लेवी को लेकर बम से हमला किया था. साथ ही दहशत फैलाने को लेकर दर्जनों राउंड हवा में फायरिंग की थी. जिसमें सभी फरार चल रहे थे.

जमुई: शहर के एक लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों ने अपने सहयोगियों के साथ नए साल का जश्न मनाने का निर्णय लिया. जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी ने अपराध का रास्ता चुना और पुल निर्माण के ठेकेदार से लेवी की मांग की. जब लेवी नहीं मिली तो, फिर से दोबारा घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. तभी इसकी गिरफ्तारी हो गई.

"खैरा थाना क्षेत्र के पांच अपराधियों को फतेहपुर गांव स्थित सिंचाई विभाग के कमरे से गिरफ्तार किया गया है. सभी अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार अपराधियों में पवन कुमार यादव, नीतीश कुमार, रोहित कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश यादव,रंजन कुमार सहित 6 लोग शामिल हैं"- प्रमोद मंडल, एसपी

दो देसी कट्टा बरामद
गिरफ्तार सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, 10 जिंदा कारतूस, चार मोबाइल, एक मोटरसाइकिल सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया है.

देखें रिपोर्ट

"गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से सिंचाई विभाग के कमरे में कुछ अपराधी जमा हुए हैं. जो दोबारा चन्द्रशेली और हरनी पुल निर्माण में लगे मजदूरों पर हमला कर उसे बाधित करने की योजना बना रहे हैं. सूचना के बाद एसपी द्वारा एक टीम बनायी गयी. जिसमें एसपी अभियान सुधांशु कुमार, सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार, एसएसबी जवान और खैरा थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया और सभी आरोपी को गिरफ्तार किया गया"- प्रमोद मंडल, एसपी

ये भी पढ़ें: पटना: कोरोना काल में 9 महीने बाद खुले सभी स्कूल, बच्चों की संख्या कम

बम से किया था हमला
बता दें 25 और 26 दिसंबर को खैरा थाना क्षेत्र के हरनी और चंद्रसैली गांव में हो रहे पुल निर्माण कार्य में लगे सभी अपराधियों ने लेवी को लेकर बम से हमला किया था. साथ ही दहशत फैलाने को लेकर दर्जनों राउंड हवा में फायरिंग की थी. जिसमें सभी फरार चल रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.