ETV Bharat / state

64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में श्रेयसी सिंह ने फिर झटका गोल्ड, डबल ट्रैप स्पर्धा में मारी बाजी

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने एक और कारनामा कर दिखाया. उन्होंने 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. अब जमुई में सभी उनके भव्य स्वागत की तैयारी में हैं. पढ़ें रिपोर्ट...

जमुई विधायक श्रेयसी सिंह
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 3:47 PM IST

जमुईः बिहार की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने फिर स्वर्ण पदक जीता है. 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) में इस बार उन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में यह कारनामा कर दिखाया है. वर्ष 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में भी उन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में ही देश के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया था. बिहार गौरव श्रेयसी सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए भी नेशनल गेम्स में बिहार का प्रतिनिधित्व किया और दो-दो स्वर्ण पदक हासिल किया. अब जिले में उनके भव्य स्वागत की तैयारियां चल रही हैं.

इसे भी पढ़ें- MLA श्रेयसी सिंह को स्पीकर ने किया सम्मानित, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता है गोल्ड

ऊर्जा और उत्साह से भरी युवा नेत्री को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देने के लिए अभी 10 दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार के बड़े मंत्री और नेताओं का तांता लग गया था. जमुई जिले के लोग श्रेयसी सिंह के इस कारनामे पर फूले नहीं समा रहे हैं.

'बिहार की बेटी ने दस दिन के अंतर पर ही राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर जमुई और बिहार को गौरवान्वित किया है. बिहार को ऐसे ही ऊर्जावान और कर्मठ युवाओं की आवश्यकता है. यह युवा शक्ति बिहार को बहुत आगे ले जायेगी.' -कन्हैया सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष

भाजपा जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजकिशोर सिंह ने गौरवशाली अंदाज में कहा कि 'बिहार में ऐसे नेताओं के पदार्पण से बिहार की राजनीति में सकारात्मक बदलाव आयेगा. स्वर्ण पदक मिलता है तो सब को पता चल जाता है. लेकिन उसके पीछे खिलाड़ी कितनी मेहनत और त्याग करता है, उसे सब नहीं देख पाते हैं.'

जमुई भाजपा के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए श्रेयसी सिंह को बधाई दी और कहा कि जमुई को ऐसे नेता का मिलना जमुई के लिए सौभाग्य की बात है. एक साथ खेल, सामाजिक और राजनीतिक कर्तव्य में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करना कितना कठिन है, यह कोई भी अनुभवी व्यक्ति ही समझ सकता है. लेकिन जमुई विधायक ने जो कर दिखाया है उससे जमुई वासियों में हर्ष की लहर है. इसमें कोई शक नहीं है कि जमुई की जनता ने जमुई की कमान सही हाथों में दी है.

जमुई विधायक के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह और खुशी है. जमुई विधायक के करीबी कार्यकर्ताओं ने जमुई विधायक का 14 दिसंबर को आगमन पर जोरदार स्वागत करने का मन बनाया है. इसके लिए बेला में मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन की तैयारी में लगे श्रेयसी सिंह की राजनीतिक कार्यकर्ता अब 'गोल्डन गर्ल' के स्वागत की भी तैयारी में जोरशोर से जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें- गोल्ड जीतने पर श्रेयसी सिंह को बधाइयों का तांता, कहा- गर्व महसूस कर रही हूं

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुईः बिहार की जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) ने फिर स्वर्ण पदक जीता है. 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप (National Shooting Championship) में इस बार उन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में यह कारनामा कर दिखाया है. वर्ष 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों में भी उन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में ही देश के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया था. बिहार गौरव श्रेयसी सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए भी नेशनल गेम्स में बिहार का प्रतिनिधित्व किया और दो-दो स्वर्ण पदक हासिल किया. अब जिले में उनके भव्य स्वागत की तैयारियां चल रही हैं.

इसे भी पढ़ें- MLA श्रेयसी सिंह को स्पीकर ने किया सम्मानित, नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जीता है गोल्ड

ऊर्जा और उत्साह से भरी युवा नेत्री को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देने के लिए अभी 10 दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार के बड़े मंत्री और नेताओं का तांता लग गया था. जमुई जिले के लोग श्रेयसी सिंह के इस कारनामे पर फूले नहीं समा रहे हैं.

'बिहार की बेटी ने दस दिन के अंतर पर ही राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीतकर जमुई और बिहार को गौरवान्वित किया है. बिहार को ऐसे ही ऊर्जावान और कर्मठ युवाओं की आवश्यकता है. यह युवा शक्ति बिहार को बहुत आगे ले जायेगी.' -कन्हैया सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष

भाजपा जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजकिशोर सिंह ने गौरवशाली अंदाज में कहा कि 'बिहार में ऐसे नेताओं के पदार्पण से बिहार की राजनीति में सकारात्मक बदलाव आयेगा. स्वर्ण पदक मिलता है तो सब को पता चल जाता है. लेकिन उसके पीछे खिलाड़ी कितनी मेहनत और त्याग करता है, उसे सब नहीं देख पाते हैं.'

जमुई भाजपा के सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए श्रेयसी सिंह को बधाई दी और कहा कि जमुई को ऐसे नेता का मिलना जमुई के लिए सौभाग्य की बात है. एक साथ खेल, सामाजिक और राजनीतिक कर्तव्य में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करना कितना कठिन है, यह कोई भी अनुभवी व्यक्ति ही समझ सकता है. लेकिन जमुई विधायक ने जो कर दिखाया है उससे जमुई वासियों में हर्ष की लहर है. इसमें कोई शक नहीं है कि जमुई की जनता ने जमुई की कमान सही हाथों में दी है.

जमुई विधायक के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह और खुशी है. जमुई विधायक के करीबी कार्यकर्ताओं ने जमुई विधायक का 14 दिसंबर को आगमन पर जोरदार स्वागत करने का मन बनाया है. इसके लिए बेला में मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन की तैयारी में लगे श्रेयसी सिंह की राजनीतिक कार्यकर्ता अब 'गोल्डन गर्ल' के स्वागत की भी तैयारी में जोरशोर से जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें- गोल्ड जीतने पर श्रेयसी सिंह को बधाइयों का तांता, कहा- गर्व महसूस कर रही हूं

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.