ETV Bharat / state

सीएम नीतीश से MLA श्रेयसी सिंह की अपील- 'सदर अस्पताल के वेंटिलेटर के लिए सरकार भेजे कुशल ऑपरेटर' - Shreyasi Singh appeals to Nitish Kumar

जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने राज्य सरकार से मांग की है कि सदर अस्पताल में रखे वेंटिलेटर को चलाने के लिए कुशल ऑपरेटर को उपलब्ध कराया जाए.

jamui
भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 11:07 AM IST

जमुईः भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने राज्य सरकार से मांग की है कि जिले के सदर अस्पताल में रखे वेंटीलेटर को चलाने के लिए कुशल ऑपरेटर दिया जाए. आपको बता दें कि जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह और जमुई से सांसद और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान लगातार राज्य सरकार से वेंटिलेटर ऑपरेटर की मांग कर रहे हैं. हालांकि श्रेयसी ने जिले में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था पर संतुष्टि जताई है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना संकट: चिराग ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, जमुई में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर संतुष्ट हैं श्रेयसी सिंह
भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई की वर्चुअल बैठक में जमुई भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कोरोना को लेकर कहा कि इस संकट की घड़ी में हमें जनता के साथ मुस्तैदी से खड़े रहने की जरूरत है. इसके लिए हम लगातार जिले के आला अधिकारियों एवं सिविल सर्जन के संपर्क में हैं. श्रेयसी ने कहा कि आज जो स्थिति है उससे निपटने के लिए जमुई पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने कहा कि यहां न तो ऑक्सीजन की कमी है और न ही चिकित्सक की.

आम लोगों से जमुई विधायक की अपील
भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई की वर्चुअल बैठक में जमुई भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने आमजन से अपील करते हुए संकट की धड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा कि गाइडलाइंस का पालन करें. साथ ही विधायक ने जमुई सदर अस्पताल में रखे वेंटिलेटर के लिए कुशल ऑपरेटर की राज्य सरकार से मांग की. श्रेयसी सिंह ने जमुई जिलाधिकारी से अपील की है कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच कराकर उन्हें क्वारंटाइन में रखने के बाद ही घर भेजा जाए.

इसे भी पढ़ेंः सांसद चिराग पासवान ने CM को लिखा पत्र- 'जमुई में है चार वेंटिलेटर, टेक्नीशियन एक भी नहीं'

जमुईः भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने राज्य सरकार से मांग की है कि जिले के सदर अस्पताल में रखे वेंटीलेटर को चलाने के लिए कुशल ऑपरेटर दिया जाए. आपको बता दें कि जमुई की भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह और जमुई से सांसद और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान लगातार राज्य सरकार से वेंटिलेटर ऑपरेटर की मांग कर रहे हैं. हालांकि श्रेयसी ने जिले में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था पर संतुष्टि जताई है.

इसे भी पढ़ेंः कोरोना संकट: चिराग ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, जमुई में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर संतुष्ट हैं श्रेयसी सिंह
भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई की वर्चुअल बैठक में जमुई भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कोरोना को लेकर कहा कि इस संकट की घड़ी में हमें जनता के साथ मुस्तैदी से खड़े रहने की जरूरत है. इसके लिए हम लगातार जिले के आला अधिकारियों एवं सिविल सर्जन के संपर्क में हैं. श्रेयसी ने कहा कि आज जो स्थिति है उससे निपटने के लिए जमुई पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने कहा कि यहां न तो ऑक्सीजन की कमी है और न ही चिकित्सक की.

आम लोगों से जमुई विधायक की अपील
भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई की वर्चुअल बैठक में जमुई भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने आमजन से अपील करते हुए संकट की धड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा कि गाइडलाइंस का पालन करें. साथ ही विधायक ने जमुई सदर अस्पताल में रखे वेंटिलेटर के लिए कुशल ऑपरेटर की राज्य सरकार से मांग की. श्रेयसी सिंह ने जमुई जिलाधिकारी से अपील की है कि बाहर से आने वाले लोगों की जांच कराकर उन्हें क्वारंटाइन में रखने के बाद ही घर भेजा जाए.

इसे भी पढ़ेंः सांसद चिराग पासवान ने CM को लिखा पत्र- 'जमुई में है चार वेंटिलेटर, टेक्नीशियन एक भी नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.