जमुई: कोरोन की दूसरी लहर ने देश और प्रदेश की स्थिति को बदतर बना दिया है. कोरोना की रोकथाम को लेकर कई प्रकार के दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. लेकिन इन नियमों का झाझा में खुलकर उल्लंघन किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने अलग-अलग दुकानों को खोलने के लिए के लिए समय सीमा तय की है. इसके बावजूद दुकानदार नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार सरकार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की कोरोना से मौत
नियमों का कर रहे उल्लंघन
जिले में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कपड़े और बर्तन के दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. लेकिन झाझा में कई दुकानदार शटर गिरा कर भी दुकान संचालित कर रहे हैं.
इन दुकानों पर प्रशासन का डंडा भी चला. एसडीएम प्रतिभा रानी ने संज्ञान लेते हुए बुधवार को बीडीओ, सीईओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बुधवार को पदाधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान दो दुकानों को सील करते हुए जुर्माना भी वसूला.
प्रशासन को दिखाया ठेंगा, भागा दुकानदार
इस दौरान शिव बाजार में शंकर रेडिमेड स्टोर का दुकानदार पदाधिकारी के सामने ही अपनी खुली दुकान को बंद कर भाग निकला. इस पर पदाधिकारी ने कार्रवाई की बात कही थी. दुकान को सील करने की प्रक्रिया में भी जुट गए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे गुरुवार को दुकानदार ने दुकान खोला. उसने कहा कि सिर्फ खानापूर्ति के लिए यह कार्रवाई की गई.