जमुई: बिहार के जमुई में एक सिगरेट के कारण एक दुकानदार की बुरी तरह से पिटाई (Fight for cigarette in Jamui) कर दी गई. जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के आढ़ा गांव में गुरुवार की देर रात एक दुकान पर दो लोग पहुंचे और सिगरेट की मांग की. जब दुकानदार ने सिगरेट देने में असमर्थता जताई तो दोनों युवकों ने मिलकर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. दोनों आरोपी युवक गांव के ही दबंग किस्म के हैं. दुकानदार की बंदूक के बट से पीटा गया है.
ये भी पढ़ेंः Jamui News: समधी को गोद में नहीं उठा पाए लड़की वाले, दूल्हे के पिता और बारातियों को पीटा
रात तीन बजे सिगरेट लेने आए थे युवकः पिटाई के बाद दुकानदार को उसके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई ले गए. घायल आढ़ा गांव निवासी मोहम्मद रुस्तम शाह है. उसने बताया कि वह अपने गांव स्थित घर में राशन की दुकान चलाता है और गुरुवार की रात वह अपने घर में सोया हुआ था. तभी रात में लगभग 3 बजे के आसपास गांव के ही मोहम्मद निहाल के पुत्र मोहम्मद इमरान व मोहम्मद हादी आए और दुकान से सिगरेट देने को कहा. जब मैंने कहा कि अभी रमजान की सेहरी का समय हो गया है, तो दोनों मुझ पर टूट पड़ें और साथ लाए बंदूक के बट से हमला कर दिया.
"मैं घर में राशन की दुकान चलाता हूं. गुरुवार की रात अपने घर में सोया हुआ था. तभी रात में लगभग 3 बजे के आसपास गांव के ही मोहम्मद निहाल के पुत्र मोहम्मद इमरान व मोहम्मद हादी आए और दुकान से सिगरेट देने को कहा. जब मैंने कहा कि अभी रमजान की सेहरी का समय हो गया है, तो दोनों मुझ पर टूट पड़ें और साथ लाए बंदूक के बट से हमला कर दिया" - मो. रुस्तम शाह, पीड़ित दुकानदार
जबतक लोग जुटे, दोनों भाग गएः पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान मोहम्मद रुस्तम शाह ने दोनों युवक से बंदूक छीनने का काफी प्रयास किया, लेकिन दोनों मारपीट करने लगे और जब तक घर के लोग बाहर निकले तब तक दोनों वहां से फरार हो गए. इसके बाद परिजनों ने घायल मोहम्मद रुस्तम शाह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. रुस्तम के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मारपीट मामले की जांच कर रही है.