जमुई(झाझा): लॉकडाउन को लेकर बिहार में दिन के 11 बजे के बाद दुकान खोलना मना है. लेकिन, दुकानदार हैं कि मानते नहीं, अपनी मनमानी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो रही है. झाझा बाजार सहित सहित सोहजाना चौक में एसएचओ और नगर पंचायत ईओ ने कारवाई करते हुए कई दुकानों को सील कर दिया.
सोहजाना चौक के समीप एक सैलून खुला देखकर पदाधिकारी ने कारवाई की और दुकान को सील किया, जबकि दूसरा मछली पट्टी के पास मोबाइल और घड़ी दुकानदार खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानों को खोलकर दुकानदारी कर रहे थे, जिसपर पुलिस पदाधिकारी ने छापेमारी किया और दुकान को सील कर दिया.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: 20 दिनों तक वेंटिलेटर पर रहा शख्स, ठीक हुआ तो डॉक्टर से कहा- आप ही हो 'सुपरस्टार'
बता दें कि बिहार में जारी कोरोना संकट के बीच 25 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है. सरकार के तमाम दावों के बावजूद बिहार में कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. इस कारण सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया है.