जमुईः 215 बटालियन सीआरपीएफ ने जिले के मलयपूर कैंप में शौर्य दिवस का आयोजन धूमधाम से मनाया गया.215 बटालियन के सभी अधिकारी एवं जवानों ने शहीद जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मलयपुर के कैंप परिसर में अधिकारियों, जवानों और स्थानीय जनता के साथ 5 किलोमीटर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ेंः रिटा. ब्रिगेडियर खन्ना ने बताया, जवान गुरुदेव ने कैसे जीती मौत से जंग !
जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
215 बटालियन के सभी अधिकारी और जवानों ने उन सभी शहीद जवानों को याद किया जिन्होंने देश की रक्षा में अपना अमूल्य योगदान दिया है. साथ ही द्वितीय कमान अधिकारी रवि कुमार के द्वारा क्वार्टर गार्ड पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उपस्थित जवानों को संबोधित करते हुए उन्हें बताया कि आप सभी की मेहनत और शौर्य की बदौलत 215 बटालियन लगातार पिछले वर्षों से बिहार में तैनात होकर प्रशासनिक क्षेत्रों में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है. वहीं मनोरंजन के लिए मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन द्वितीय कमान अधिकारी कमांडेंट रवि कुमार ने किया. इस अवसर पर उप कमांडेंट संदीप, उप कमांडेंट बीके मीना के अलावा 215 बटालियन अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ेंः अर्जुन राम की शौर्य गाथा, जिनके साहस के सामने घुटने टेक दिए थे दुश्मन
9 अप्रैल को मनाया जाता है शौर्य दिवस
बता दें कि हर साल 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन देश के वीर जवानों की यादें ताजा रखने के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. साथ ही देश की आन बान शान के लिये मर मिटने वाले अमर सैनिकों का स्मरण किया जाता है.