ETV Bharat / state

जमुई: स्टेयरिंग छोड़कर गुटखा खाने के चक्कर में पलटी ऑटो, 7 लोग घायल - अनियंत्रित होकर पलटी ऑटो

जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के मानिअडा के पास चालक की लापरवाही के कारण ऑटो पलट गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 4:49 PM IST

जमुई: लखीसराय मुख्य मार्ग के मानिअडा के पास एक अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई. इस घटना में एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है.

'स्टेयरिंग छोड़कर गुटका खा रहा था चालक'
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वाहन चालक ऑटो स्टेयरिंग छोड़कर गुटखा खा रहा था. इसी दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना जमुई -लखीसराय मुख्य मार्ग के मानिअडा के पास हुई. इस घटना में एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

बताया जाता है कि खैरा थाना क्षेत्र के खडुई गांव निवासी मनोहर सिंह की पत्नी सोना देवी की मौत हो गई थी. जिसको लेकर दयमंती देवी अपने पूरे परिवार के साथ श्राद्ध में शामिल होने के लिए गई थी. श्राद्ध कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग गंगा स्नान के लिए बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही ऑटो पलट गई. इस हादसे में में श्याम सुंदर सिंह, लालो देवी, सरिता देवी, संतोष सिंह, सोनी देवी, भैरव देवी, बहादुर सिंह सहित एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर सदर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया. इस दौरान ऑटो चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

जमुई: लखीसराय मुख्य मार्ग के मानिअडा के पास एक अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई. इस घटना में एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है.

'स्टेयरिंग छोड़कर गुटका खा रहा था चालक'
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि वाहन चालक ऑटो स्टेयरिंग छोड़कर गुटखा खा रहा था. इसी दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना जमुई -लखीसराय मुख्य मार्ग के मानिअडा के पास हुई. इस घटना में एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

बताया जाता है कि खैरा थाना क्षेत्र के खडुई गांव निवासी मनोहर सिंह की पत्नी सोना देवी की मौत हो गई थी. जिसको लेकर दयमंती देवी अपने पूरे परिवार के साथ श्राद्ध में शामिल होने के लिए गई थी. श्राद्ध कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग गंगा स्नान के लिए बेगूसराय जिले के सिमरिया घाट जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही ऑटो पलट गई. इस हादसे में में श्याम सुंदर सिंह, लालो देवी, सरिता देवी, संतोष सिंह, सोनी देवी, भैरव देवी, बहादुर सिंह सहित एक ही परिवार के 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर सदर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया. इस दौरान ऑटो चालक पुलिस को देखकर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.