जमुई: राशन वितरण की सूचना पर घर से निकले बच्चों को सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की ओर से उठक बैठक कराया गया है. बताया जाता है कि 15 दिनों से लॉक डाउन के कारण इस्लाम नगर के गरीब परिवारों को सुचना मिली थी कि कुछ सामाजिक संगठन की ओर से शहर के रजानगर, महिसौडी मुहल्ले में राशन समाग्री का वितरण किया जा रहा है. इसी सिलसिले में बच्चे घर से बाहर निकले थे.
सुरक्षा कर्मियों ने छोटे बच्चों को दी सजा
बच्चे जब राशन वितरण की जगह पर पहुंचे तो वहां वितरण कर रहे लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में आकर राशन दिया जाएगा. इसके बाद सभी बच्चे जब अपने घर इस्लाम नगर लौट रहे थे. तभी शहर के बोधवन तालाब चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों ने पहले सभी बच्चे को रोका.
परिजनों ने जाहिर की नाराजगी
सुरक्षा कर्मियों ने उसके बाद सभी बच्चों को बीस मिनट तक उठक बैठक कराया. इसके बाद उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया. वहीं, परिजनों के मुताबिक पुलिस के जवानों ने बिना कारण पूछे बच्चों को उठक-बैठक कराया. परिजनों ने इस घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की.