जमुई: लॉकडाउन के पहले दिन सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एसडीपीओ ने मार्ग से गुजरने वाले बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहे लोगों के वाहनों को जब्त किया.
साथ ही साथ पांच सौ रुपये का फाइन काटकर उन्हें आगे बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के चलने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही.
शहर में कई जगहों पर चलाया गया चेकिंग अभियान
तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे बिहार में लॉकडाउन लगा दिया है. साथ ही साथ कई दिशा-निर्देश भी जारी किया गया हैं. वहीं वरीय पदाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, सदर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार सहित सुरक्षा बलों द्वारा शहर के कचहरी चौक, महाराजगंज चौक, महिसोड़ी चौक सहित जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना हेलमेट ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहे चालकों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.
जिले में काफी तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण
इस दौरान दर्जनों बाइक को जब्त किया गया. वहीं सभी बाइक चालकों पर 500 रुपये का चालान काटने के बाद एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने सख्त निर्देश दिया गया. साथ ही दोबारा बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के चलाते हुए पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही. जिले में काफी तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बावजूद बाइक सवार बेधड़क सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं.