जमुई: एसडीओ प्रतिभा रानी ने हुड़दंगियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि होली में हुड़दंग मचाने की कोशिश न करें. साथ ही जिला प्रशासन की तरफ से होली और शब-ए-बरात पर्व के लिए जिले वासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिल जुलकर त्योहार मनाएं.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में बीमार है 'सुशासन का सिस्टम'! उद्घाटन के 10 साल बाद भी ICU पर लटक रहा ताला
हुड़दंगियों को चेतावनी
ईटीवी भारत से बात करते हुए एसडीओ प्रतिभा रानी ने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले और लॉ एंड ऑर्डर का उल्लंघन करने वाले लोग विधि व्यवस्था के साथ कोई छेड़खानी नहीं करें. शहर के श्री कृष्ण मेमोरियल स्टेडियम से जिला प्रशासन की अगुवाई में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने मार्च निकाला.
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरते समय ईटीवी भारत से बात करते हुए जमुई एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से होली और शब-ए-बरात पर्व सम्पन्न हो. जिले में जितने भी संवेदनशील क्षेत्र हो सकते हैं वहां 'एरिया डोमिनेशन' किया जा रहा है. पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों की मौजूदगी है.
ये भी पढ़ें- बिहार के 9 लाख राशन कार्ड पर विभाग की टेढ़ी नजर, कहीं आपका कार्ड भी तो इसमें शामिल नहीं !
सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान
असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि होली के त्योहार पर उपद्रव न करें. शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं. सरकार की तरफ से दिशा निर्देश पहले से ही निर्गत है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं.