ETV Bharat / state

एसडीओ ने जमुई के पांच राशन डीलरों का लाइसेंस किया रद्द - bihar news

जमुई के चकाई में जांच-पड़ताल के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर जन वितरण प्रणाली के 5 डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. शिकायत मिलने पर तुरंत की जाएगी कार्रवाई.

जमुई
जन वितरण प्रणाली
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 12:56 PM IST

जमुई: एसडीओ प्रतिभा रानी ने चकाई में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की निरीक्षण के बाद जांच-पड़ताल की. जांच-पड़ताल के दौरान में गड़बड़ी मिलने के आधार पर शुक्रवार को प्रखंड के 5 डीलरों पर बड़ी विभागीय कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: 31 मार्च तक राशन कार्ड का आधार से करा लें पंजीकरण, छूटने वालों को नहीं मिलेगा अनाज

जन वितरण प्रणाली के 5 डीलरों का लाइसेंस रद्द
अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी के निर्देश पर प्रखंड में विभिन्न कारणों से जन वितरण प्रणाली के पांच दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत चौधरी के अनुसार अनुमंडलाधिकारी द्वारा करीब एक माह पहले प्रखंड के चकाई बाजार के एक डीलर और पेटर पहाड़ी पंचायत के 4 डीलरों के यहां जांच पड़ताल की गई थी. जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर उक्त पीडीएस डीलरों को स्पस्टीकरण मांगा गया था पर सभी पांचों डीलरों द्वारा संतोषजनक जबाब नहीं दिए गए. इसलिए शुक्रवार को उक्त डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया.

शिकायत मिलने पर तुरंत होगी कार्रवाई
एमओ ने कहा कि राशन वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी भी तरह की शिकायत पर तुरंत जांच की जाएगी. अगर किसी भी डीलर को दोषी पाया जाता है तो डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. फिलहाल चकाई पंचायत के 5 डीलर कमलाकांत गुप्ता, देवेंद्र पासवान, दिलीप दुबे, विमल मिश्रा का लाइसेंस रद्द किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि इन पांचों जनवितरण प्रणाली की दुकानों को नजदीकी दुकान से टैग कर दिया गया है, जहां से कार्डधारकों को राशन वितरण किया जाएगा. वहीं एसडीओ प्रतिभा रानी ने भी इन पांचों डीलरों पर विभागीय कार्रवाई की पुष्टि की है.

जमुई: एसडीओ प्रतिभा रानी ने चकाई में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की निरीक्षण के बाद जांच-पड़ताल की. जांच-पड़ताल के दौरान में गड़बड़ी मिलने के आधार पर शुक्रवार को प्रखंड के 5 डीलरों पर बड़ी विभागीय कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: 31 मार्च तक राशन कार्ड का आधार से करा लें पंजीकरण, छूटने वालों को नहीं मिलेगा अनाज

जन वितरण प्रणाली के 5 डीलरों का लाइसेंस रद्द
अनुमंडलाधिकारी प्रतिभा रानी के निर्देश पर प्रखंड में विभिन्न कारणों से जन वितरण प्रणाली के पांच दुकानदारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत चौधरी के अनुसार अनुमंडलाधिकारी द्वारा करीब एक माह पहले प्रखंड के चकाई बाजार के एक डीलर और पेटर पहाड़ी पंचायत के 4 डीलरों के यहां जांच पड़ताल की गई थी. जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर उक्त पीडीएस डीलरों को स्पस्टीकरण मांगा गया था पर सभी पांचों डीलरों द्वारा संतोषजनक जबाब नहीं दिए गए. इसलिए शुक्रवार को उक्त डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया.

शिकायत मिलने पर तुरंत होगी कार्रवाई
एमओ ने कहा कि राशन वितरण में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी भी तरह की शिकायत पर तुरंत जांच की जाएगी. अगर किसी भी डीलर को दोषी पाया जाता है तो डीलर का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. फिलहाल चकाई पंचायत के 5 डीलर कमलाकांत गुप्ता, देवेंद्र पासवान, दिलीप दुबे, विमल मिश्रा का लाइसेंस रद्द किया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि इन पांचों जनवितरण प्रणाली की दुकानों को नजदीकी दुकान से टैग कर दिया गया है, जहां से कार्डधारकों को राशन वितरण किया जाएगा. वहीं एसडीओ प्रतिभा रानी ने भी इन पांचों डीलरों पर विभागीय कार्रवाई की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.