ETV Bharat / state

जमुई में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत

जमुई में एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन (Road Accident In Jamui) ने कहर ढाया है. जहां तेज रफ्तार स्कार्पियो की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद मुआवजे को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बाद में पुलिस की टीम के द्वारा समझाने के बाद जाम हटाया गया.

स्कार्पियो वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा
स्कार्पियो वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 8:50 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (Road Accident in jamui) हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक अपने नानी के घर से वापस लौट रहा था. तभी एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक को कुचलते हुए फरार हो गई. घटना के बाद मौके पर ही युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के खैरी रामपुर गांव निवासी प्रकाश राम के पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में हुई है. घटना सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बरुअट्टा गांव के पास की है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में सड़क हादसे में मछली व्यवसायी की मौत, तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर

तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंदा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक अपने नानी घर अगहरा गांव से बाइक पर सवार होकर अपने घर खैरी रामपुर गांव जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही युवक बरुअट्टा गांव के पास पहुंचा. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे युवक सड़क पर गिर गया और स्कार्पियो युवक के सिर को कुचलते हुए फरार हो गई.

ग्रामीणों के काटा बवाल: युवक की दर्दनाक मौत के बाद शव को देख ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. परिजन युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना क्षेत्र थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आक्रोशित परिजन वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. लगभग दो घंटे के बाद थानाध्यक्ष के मुआवज़ा और हर संभव मदद करने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में तेज रफ्तार का कहर. जीटी रोड पर महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (Road Accident in jamui) हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक अपने नानी के घर से वापस लौट रहा था. तभी एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर बाइक सवार युवक को कुचलते हुए फरार हो गई. घटना के बाद मौके पर ही युवक की मौत हो गई है. मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के खैरी रामपुर गांव निवासी प्रकाश राम के पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में हुई है. घटना सिकंदरा मुख्य मार्ग पर बरुअट्टा गांव के पास की है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में सड़क हादसे में मछली व्यवसायी की मौत, तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर

तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंदा: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक अपने नानी घर अगहरा गांव से बाइक पर सवार होकर अपने घर खैरी रामपुर गांव जा रहा था. इसी दौरान जैसे ही युवक बरुअट्टा गांव के पास पहुंचा. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे युवक सड़क पर गिर गया और स्कार्पियो युवक के सिर को कुचलते हुए फरार हो गई.

ग्रामीणों के काटा बवाल: युवक की दर्दनाक मौत के बाद शव को देख ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. परिजन युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना क्षेत्र थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जिसके बाद आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आक्रोशित परिजन वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. लगभग दो घंटे के बाद थानाध्यक्ष के मुआवज़ा और हर संभव मदद करने के आश्वासन पर जाम को हटाया गया. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में तेज रफ्तार का कहर. जीटी रोड पर महिला को अज्ञात वाहन ने रौंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.