ETV Bharat / state

जमुई में CRPF वाहन में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, 4 जवान घायल - जमुई में सीआरपीएफ के जवान घायल

जमुई में सड़क हादसा (Road Accident in jamui) हुआ है. इसमें स्कार्पियो की टक्कर से चार जवान घायल हो गए हैंं. जिनका इलाज सीआरपीएफ कैंप में चल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सीआरपीएफ के वाहन में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर
सीआरपीएफ के वाहन में स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 2:01 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा (road accident in jamui) हो गया है. जहां एक स्कार्पियो सवार ने राशन लेकर जा रहे सीआरपीएफ के वाहन में टक्कर मार (Scorpio collides with CRPF vehicle) दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें चार जवान घायल हो गए हैं. घटना जमुई-खैरा मुख्य मार्ग के इंदपे गांव के पास की है.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में बेकाबू कार ने फल और सब्जी विक्रेताओं को रौंदा, हादसे में 5 लोग जख्मी

राशन लेकर लौट रहे थे जवान: बताया जा रहा है कि जमुई-गिरिडीह सीमा रेखा के घुठिया गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवान रविवार की सुबह राशन की खरीदारी के लिए जमुई बाजार गए थे. जब वह राशन लेकर अपने 407 वाहन से कैंप की ओर लौट रहे थे. तभी जमुई-खैरा मुख्य मार्ग के इंदपे गांव के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो सवार ने वाहन में टक्कर मार दी. जिससे सीआरपीएफ वाहन में बैठें चारों जवान गंभीर रूप से घायल (CRPF jawans injured in Jamui) हो गए.

घायलों का चल रहा है उपचार: जमुई सड़क हादसे में चारो घायल जवानों को इलाज के लिए सीआरपीएफ कैंप में भर्ती कराया जा रहा है. घटना के बाद मौके से आरोपी स्कार्पियो ड्राइवर फरार हो गया है. गोरतलब है कि जिले में तेज रफ्तार के कहर के कारण हाल फिलहाल में सड़क हादसे की कई तस्वीरें सामने आने से लोगों में भय का माहौल हो.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में छात्रा को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने किया तोड़-फोड़ और रोड जाम, देखें Live Video

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा (road accident in jamui) हो गया है. जहां एक स्कार्पियो सवार ने राशन लेकर जा रहे सीआरपीएफ के वाहन में टक्कर मार (Scorpio collides with CRPF vehicle) दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें चार जवान घायल हो गए हैं. घटना जमुई-खैरा मुख्य मार्ग के इंदपे गांव के पास की है.

ये भी पढ़ें- जहानाबाद में बेकाबू कार ने फल और सब्जी विक्रेताओं को रौंदा, हादसे में 5 लोग जख्मी

राशन लेकर लौट रहे थे जवान: बताया जा रहा है कि जमुई-गिरिडीह सीमा रेखा के घुठिया गांव स्थित सीआरपीएफ कैंप के जवान रविवार की सुबह राशन की खरीदारी के लिए जमुई बाजार गए थे. जब वह राशन लेकर अपने 407 वाहन से कैंप की ओर लौट रहे थे. तभी जमुई-खैरा मुख्य मार्ग के इंदपे गांव के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो सवार ने वाहन में टक्कर मार दी. जिससे सीआरपीएफ वाहन में बैठें चारों जवान गंभीर रूप से घायल (CRPF jawans injured in Jamui) हो गए.

घायलों का चल रहा है उपचार: जमुई सड़क हादसे में चारो घायल जवानों को इलाज के लिए सीआरपीएफ कैंप में भर्ती कराया जा रहा है. घटना के बाद मौके से आरोपी स्कार्पियो ड्राइवर फरार हो गया है. गोरतलब है कि जिले में तेज रफ्तार के कहर के कारण हाल फिलहाल में सड़क हादसे की कई तस्वीरें सामने आने से लोगों में भय का माहौल हो.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में छात्रा को ट्रक ने रौंदा, लोगों ने किया तोड़-फोड़ और रोड जाम, देखें Live Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.