जमुई: जिले के बरहट थाना क्षेत्र के डाढा गांव के पास 65 एकड़ विद्यालय मैदान पर दबंगों के कब्जा किए जाने को लेकर छात्रों ने प्रशासन से गुहार लगाई है. छात्रों के मुताबिक वे मैदान में सेना की तैयारी के लिए मैदान का इस्तेमाल करते थे. लेकिन कुछ लोगों के कब्जा करने के बाद से मैदान में जाना दुश्वार हो गया. इसको लेकर नुमर लभेत खादी ग्राम के छात्रों ने डीएम-एसपी कार्यालय का घेराव किया. साथ ही अपनी परेशान बताई.
दर्जनों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने समाहरणालय के डीएम-एसपी कार्यालय के बाहर घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन लोगों ने एक आवेदन एसपी और डीएम को देकर दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. छात्रों ने बताया कि दबंगों की ओर से सरकारी जमीन को कब्जा किए जाने के कारण उन लोगों को सेना की भर्ती में खुद को तैयार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
छात्रों ने की अधिकारी से फरियाद
बता दें कि छात्रों ने इसकी शिकायत अधिकारी को कर दिया है. वहीं, प्रशासन की ओर से उक्त जमीन को खाली नहीं कराने पर वरीय अधिकारी के पास जाने की बात कही है.