जमुईः रविवार को घर के बाहर खेल रहे 2 वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौके पर मौत हो गयी. वहीं ट्रैक्टर मालिक पर पीड़ित परिवार को बंधक बनाने का आरोप भी है. जिसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने आज जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और आरोपी चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे.
परिवार को बंधक बनाने का आरोप
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार से जा रहा बालू लदा ट्रैक्टर ने घर के पास खेल रहे संतु पंडित के 2 वर्षीय पुत्र रवि किशन के सिर पर चढ़ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिस ट्रैक्टर से घटना हुई है, वह मंझवे गांव के दबंग प्रवृत्ति के प्रमोद मंडल का बताया जाता है. घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों को अपने कब्जे में लेकर रात भर उन लोगों को अपने पास बैठाए रखा. हालांकि सुबह आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने जमुई-लखीसराय मुख्य सड़क को जाम कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और उचित मुआवजे की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
घटना के बाद दबंग प्रवृत्ति के लोगों के द्वारा परिवार को धमकी दिया गया है. उन लोगों ने कहा है कि वह पुलिस से शिकायत करेंगी तो बुरा अंजाम होगा. जिससे हम लोगों ने पुलिस से शिकायत नहीं किए. -रेनू देवी, मृतक की चाची