ETV Bharat / state

जमुई में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, आधा दर्जन लोग घायल

बिहार में सड़क हादसे (Road Accident In Bihar) इन दिनों लगातार हो रहे हैं. जमुई में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज में हुई देरी को लेकर बामदह मुखिया ने इसकी शिकायत डीएम और मंत्री से करने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में सड़क हादसा
जमुई में सड़क हादसा
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 6:55 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा (Road Accident In Jamui) हो गया. बटिया जंगल में बुधवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया (Auto Overturned In Jamui). इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई और देवघर रेफर किया गया है.

ये भी पढे़ं-मवेशी को बचाने के दौरान कार की पेड़ से हुई टक्कर, ड्राइवर की मौत, 3 अन्य घायल

अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो: जानकारी के अनुसार बामदह पंचायत के मुखिया सुनील सोरेन के यहां भोज-भात का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में सम्लित होकर सभी लोग ऑटो से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. घायलों में पोझा पंचायत के केंचुआ गांव निवासी सुनील हेंब्रम (50 वर्ष), मतीन मुर्मू (35 वर्ष), अविनाश सोरेन (5 वर्ष), राजू सोरेन (30 वर्ष), छोटकी किस्कु (40 वर्ष) और पीपरा गांव निवासी मंझली सोरेन सहित आधा दर्जन लोग शामिल हैं.

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती: सभी जख्मियों को मुखिया सुनील सोरेन और उनके समर्थकों ने घटना स्थल पर पहुंचकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल चकाई पहुंचाया. जहां चिकित्सक और उनके एएनएम नर्स की लापरवाही के कारण करीब एक घंटे तक इलाज नहीं किया गया. सभी जख्मियों की इलाज में लापरवाही बरतते देख मुखिया सुनील सोरेन और उनके समर्थकों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे, तब जाकर सभी का इलाज शुरू किया गया.

लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ शिकायत: प्राथमिक उपचार के बाद पीपरा गांव निवासी मंझली सोरेन को देवघर रेफर किया गया है. वहीं अन्य सभी जख्मियों को जमुई रेफर कर दिया गया है. इधर मुखिया सुनील सोरेन ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और नर्स के खिलाफ जिलाधिकारी और मंत्री सुमित सिंह से शिकायत करने की बात कही है.

ये भी पढे़ं-जमुई: ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत, पसरा मातम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा (Road Accident In Jamui) हो गया. बटिया जंगल में बुधवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया (Auto Overturned In Jamui). इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई और देवघर रेफर किया गया है.

ये भी पढे़ं-मवेशी को बचाने के दौरान कार की पेड़ से हुई टक्कर, ड्राइवर की मौत, 3 अन्य घायल

अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो: जानकारी के अनुसार बामदह पंचायत के मुखिया सुनील सोरेन के यहां भोज-भात का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में सम्लित होकर सभी लोग ऑटो से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. घायलों में पोझा पंचायत के केंचुआ गांव निवासी सुनील हेंब्रम (50 वर्ष), मतीन मुर्मू (35 वर्ष), अविनाश सोरेन (5 वर्ष), राजू सोरेन (30 वर्ष), छोटकी किस्कु (40 वर्ष) और पीपरा गांव निवासी मंझली सोरेन सहित आधा दर्जन लोग शामिल हैं.

घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती: सभी जख्मियों को मुखिया सुनील सोरेन और उनके समर्थकों ने घटना स्थल पर पहुंचकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल चकाई पहुंचाया. जहां चिकित्सक और उनके एएनएम नर्स की लापरवाही के कारण करीब एक घंटे तक इलाज नहीं किया गया. सभी जख्मियों की इलाज में लापरवाही बरतते देख मुखिया सुनील सोरेन और उनके समर्थकों ने अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे, तब जाकर सभी का इलाज शुरू किया गया.

लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ शिकायत: प्राथमिक उपचार के बाद पीपरा गांव निवासी मंझली सोरेन को देवघर रेफर किया गया है. वहीं अन्य सभी जख्मियों को जमुई रेफर कर दिया गया है. इधर मुखिया सुनील सोरेन ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और नर्स के खिलाफ जिलाधिकारी और मंत्री सुमित सिंह से शिकायत करने की बात कही है.

ये भी पढे़ं-जमुई: ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत, पसरा मातम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.