जमुई: ऑटो पर सवार होकर मुंबई से जमुई आ रहे मजदूरों से भरे एक ऑटो की इलाहाबाद के पास ट्रक से टक्कर हो गई. टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मजदूर में से एक को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया.
ये भी पढ़ें: पटना: ट्रक से बालू उतारने के दौरान हादसा, करंट लगने से 1 की मौत, 5 मजदूर घायल
मुंबई से जमुई आ रहे थे मजदूर
मुंबई में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मजदूर ऑटो पर ही सवार होकर जमुई आ रहे थे. इसी क्रम में इलाहाबाद के पास ऑटो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद ऑटो सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, दोनों मजदूर झाझा प्रखंड के निवासी हैं.
घायल अवस्था में खुद ऑटो चलाकर जमुई पहंचा ऑटो चालक
ऑटो चालक जैसे ही इलाहाबाद के समीप पहुंचे तभी यह हादसा हो गया, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में ही चालक प्रकाश साह ऑटो चलाते हुए किसी तरह जमुई पहुंचा. जहां उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि, पप्पू साह का हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.