जमुई: जिला सहित पूरे प्रदेश में विपक्षी पार्टियों ने शुक्रवार को किसान बिल का विरोध किया. इसी कड़ी में जमुई में आरजेडी विधायक विजय प्रकाश के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. विजय प्रकाश कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर लेकर निकले थे. उन्होंने कहा इस बिल को किसान विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग की.
'किसान बिल वापस लो'
विजय प्रकाश बरहट प्रखंड स्थित अपने आवास से दर्जनों कार्यकर्तओं के साथ ट्रैक्टर चलाते हुए बरहट, मलयपुर और सतगामा होते हुए जमुई मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पहुंचे. वहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान 'किसान बिल वापस लो' के भी नारे लगाए गए.
'जनता सिखाएगी एनडीए सरकार को सबक'
विधायक ने कहा कि यह बिल किसान विरोधी है. किसान के हितों में बिल्कुल नहीं है. इसीलिए आरजेडी इसका पुरजोर विरोध कर रही है. आरजेडी ने इस बिल को वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता प्रदेश की एनडीए सरकार को सबक सिखा देगी. उन्होंने कहा कि बिल वापस लेने तक यह आंदोलन जारी रहेगा.