ETV Bharat / state

विजय प्रकाश बोले- गिरिराज सिंह जनसंख्या पर बोलते अच्छे नहीं लगते - Bihar news

विजय प्रकाश ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द जमुई जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे. नीतीश कुमार केवल ढाक के पात की तरह बोलने का काम करते हैं.

विजय प्रकाश
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 12:00 AM IST

जमुई: राजद विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने भाजपा-जदयू पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय प्रकाश ने कहा कि जिनको खुद एक भी संतान नहीं है, वो क्या जानें. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह जैसे व्यक्ति जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते अच्छे नहीं लगते.

jamui
दशरथ मांझी छत्तेदार चबूतरा

विजय प्रकाश ने कहा कि हम दो हमारे दो का नारा तो वर्षों से सुनते आ रहे है. भारत सरकार में दम है तो इसे लागू करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीन बजाने में माहिर हैं. भैंस रूपी प्रशासन के आगे बीन बजाते रहते हैं, जिला स्तर तक कोई उनका नहीं सुनता है.

jamui
मनरेगा भवन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना
विजय प्रकाश ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द जमुई जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे. नीतीश कुमार केवल ढाक के पात की तरह बोलने का काम करते हैं. लालू यादव ने जो विकास का काम किया था, उससे एक इंच अधिक नहीं कर पाए हैं. विकास का काम करेंगे भी कैसे, नीतीश कुमार भैंस के आगे बीन बजाने में माहिर हैं. बीन बजाने का काम करते रहे हैं नीतीश कुमार का भैंस रूपी प्रशासन जिला स्तर तक भाषा ही नहीं समझता, इसलिए बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है.

विजय प्रकाश का बयान

सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे विजय प्रकाश
जमुई विधायक विजय प्रकाश जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदपे और नीमारंग ग्राम में 85 लाख की लागत से बने इंद्र भूवन द्वार, मनरेगा भवन, पर्वत पुरूष दशरथ मांझी के नाम पर मुशहरी में बने छत्तेदार चबूतरा, सड़क और सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

जमुई: राजद विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने भाजपा-जदयू पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय प्रकाश ने कहा कि जिनको खुद एक भी संतान नहीं है, वो क्या जानें. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह जैसे व्यक्ति जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते अच्छे नहीं लगते.

jamui
दशरथ मांझी छत्तेदार चबूतरा

विजय प्रकाश ने कहा कि हम दो हमारे दो का नारा तो वर्षों से सुनते आ रहे है. भारत सरकार में दम है तो इसे लागू करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बीन बजाने में माहिर हैं. भैंस रूपी प्रशासन के आगे बीन बजाते रहते हैं, जिला स्तर तक कोई उनका नहीं सुनता है.

jamui
मनरेगा भवन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना
विजय प्रकाश ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द जमुई जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे. नीतीश कुमार केवल ढाक के पात की तरह बोलने का काम करते हैं. लालू यादव ने जो विकास का काम किया था, उससे एक इंच अधिक नहीं कर पाए हैं. विकास का काम करेंगे भी कैसे, नीतीश कुमार भैंस के आगे बीन बजाने में माहिर हैं. बीन बजाने का काम करते रहे हैं नीतीश कुमार का भैंस रूपी प्रशासन जिला स्तर तक भाषा ही नहीं समझता, इसलिए बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है.

विजय प्रकाश का बयान

सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे विजय प्रकाश
जमुई विधायक विजय प्रकाश जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदपे और नीमारंग ग्राम में 85 लाख की लागत से बने इंद्र भूवन द्वार, मनरेगा भवन, पर्वत पुरूष दशरथ मांझी के नाम पर मुशहरी में बने छत्तेदार चबूतरा, सड़क और सामुदायिक भवन का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

Intro:जमुई विधायक राजद नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने भाजपा जदयू पर एक साथ निशाना साधा गिरीराज सिंह के जन संख्या नियंत्रण वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा जिनकों खुद एको गो नहीं है वो क्या जाने " बांझ क्या जाने दर्द का हाल " हम दो हमारे दो का नारा तो वर्षो से सुनते आ रहे है भारत सरकार में दम है तो इसे सूचारू करके दिखाए
दुसरी तरफ कहा नीतीश कुमार बीन बजाने में माहिर है भैंस रूपी प्रशासन के आगे बीन बजाते रहते है जिला स्तर तक कोई उनका नहीं सुनता


Body:जमुई " राजद नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने भाजपा जदयू पर एक साथ निशाना साधा गिरिराज सिंह के जन संख्या नियंत्रण वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी " ( एक्सक्लुसिव खबर )

जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदपे और नीमारंग ग्राम में 85 लाख की लागत से बने इंद्र भूवन द्वार , मनरेगा भवन , पर्वत पुरूष दशरथ मांझी के नाम पर मुशहरी में बने छततेदार चबूतरा , सड़क , सामुदायिक भवन का उदधाटन करने पहुंचे जमुई विधायक विजय प्रकाश ने भाजपा जदयू को एक साथ निशाने पर लिया

पिछले दिनों भाजपा नेता गिरिराज सिंह के जन संख्या नियंत्रण वाले बयान पर राजद नेता की प्रतिक्रिया ----------------------------------------------------------------------------
हम दो हमारे दो का नारा वर्षो से सुनते आ रहे है भारत सरकार में हिम्मत है तो इसे सुचारू रूप से लागू करे गिरिराज सिंह जैसे व्यक्ति जन संख्या नियंत्रण पर बोलते अच्छा नहीं लगते जिनको खुद एको गो कुछ नहीं है उ क्या बोलेंगे " बांझ क्या जाने दर्द का हाल " जिसके पैर में फटे न बियानी उ क्या जाने पीर पराई , दुखिया का हाल दुखिया ही जान सकता है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा ----------------------------------------------------------------------------
पहले जनता का समस्या न देखिए मोरी ही नहीं पराया रोपा क्या होगा खेत में धान का मुख्यमंत्री इसकी व्यवस्था करें जमुई डीएम को भी कहना चाहते है " etv bharat " के माध्यम से जल्द से जल्द जमुई जिले को सुखाड़ क्षेत्र धोषित करे किसानों को लाभ देने का काम करे नीतीश कुमार केवल " ढाक का पात " के तरह बोलने का काम करते है लालू यादव ने जो विकास का काम किया था उससे एक इंच अधिक नहीं कर पाए विकास का काम करेंगे भी कैसे " नीतीश कुमार भैंस के आगे बीन बजाने में माहिर है बीन बजाने का काम करते रहे है नीतीश कुमार का भैंस रूपी प्रशासन जिला स्तर तक भाषा ही नहीं समझता इसलिए बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है

नीतीश कुमार को आवाम से मतलब नहीं हवा हवाई सपना देखते है धरातल छोडकर हवा में रहते है लू , बाढ़ , सुखाड़ कुछ भी है हवाई सर्वेक्षण करते है 14 वर्षो में कौन सा ऐसा काम किए है प्रत्येक साल आपदा आने धटना धटने ( बाढ़ , सुखाड़ , लू या फिर मुजफ्फरपुर का मामला हो ) धोषणा पर धोषणा निराकरन हुआ कभी

कल पटना में मेरी मुलाकात हुई थी समस्याओं से समने अवगत कराया था बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था पहाड़ पर या पाताल में कहीं भी तलाव होगा खोज निकालेंगे खोद निकालेंगे कुछ तो करके दिखाइये उनको तो धमंड़ है बिना कुछ किए " हररे लगे न फिटकरी " मुझको मुख्यमंत्री बना दिया जाता है हवाई करते रहते है हवाई मुख्यमंत्री है

लालू को मिले बेल पर भाजपा और जदयू की चुटकी पर बोले विजय प्रकाश ----------------------------------------------------------------------------
भारतीय जनता पार्टी और आर एस एस और जदयू के लोग माखौल और मजाकिया रूप में लेते है संविधान को ये दुर्भाग्यपूर्ण है इनलोगों का नीयत ही ठीक नहीं है देश को ठगकर राज कर रहे है इनलोगों की नीयत ही ठीक नहीं है संविधान को छलने का काम करते है चुनाव आयोग का संविधान ध्वस्त , ईडी का संविधान ध्वस्त , सीबीआई का संविधान भी ध्वस्त कर दिया सभी संविधान को ध्वस्त कर अपना संविधान चलाना चाहते है

रेलवे को प्राइवेट कंपनी को देने का काम कर रहे है अरबो खरबो जिनपर कर्ज है उनही को कर्ज दे रहे है संविधान को तार - तार कर लोगों का मजाक बना दिया है

वाइट ----- राजद नेता विजय प्रकाश

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई विधायक राजद नेता पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने भाजपा जदयू पर एक साथ निशाना साधा गिरीराज सिंह के जन संख्या नियंत्रण वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा जिनकों खुद एको गो नहीं है वो क्या जाने " बांझ क्या जाने दर्द का हाल " हम दो हमारे दो का नारा तो वर्षो से सुनते आ रहे है भारत सरकार में दम है तो इसे सूचारू करके दिखाए
दुसरी तरफ कहा नीतीश कुमार बीन बजाने में माहिर है भैंस रूपी प्रशासन के आगे बीन बजाते रहते है जिला स्तर तक कोई उनका नहीं सुनता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.