ETV Bharat / state

जमुई: पूर्व MLA सावित्री देवी की अगुवाई में सड़क पर उतरे महागठबंधन समर्थक, NH पर आवागमन ठप - भारत बंद के समर्थन में उतरा आरजेडी

जमुई में भारत बंद के दौरान आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने एनएच-333 पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि नए कृषि कानून के बहाने सरकार कृषि क्षेत्र में भी सभी अधिकार निजी हाथों को सौंपना चाहती है, जो हम किसी भी सूरत में होने नहीं देंगे.

RJD leader protests
भारत बंद
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 4:53 PM IST

जमुई: किसान संगठनों की ओर से कृषि कानून के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के दौरान महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चकाई चौक पर 6 घंटे तक आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया सुबह 8 बजे के करीब ही पूर्व विधायक और आरजेडी नेता सावित्री देवी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के कार्यकर्ता एकजुट होकर सड़क पर उतर गए और बीच सड़क पर दरी बिछाकर बैठ गए.

RJD leader
बंद के दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ता

एनएच-333 पर आवागमन बाधित
बंद के दौरान चकाई-देवघर, चकाई-गिरिडीह और चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित एनएच-333 पर पूरी तरह आवागमन ठप हो गया. जाम के दौरान समर्थकों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और सरकार को किसान विरोधी बताया. वहीं जाम में सैकड़ों की संख्या में बाराती वाहन और अन्य मालवाहक ट्रक फंसे रहे.

'किसानों को गुमराह कर रही सरकार'
इस मौके पर पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि सरकार कृषि कानून लाकर किसानों को गुमराह कर रही है. कृषि क्षेत्र में भी सभी अधिकार सरकार निजी हाथों को सौंपना चाहती है, जिसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसको लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा.

RJD leader
बंद के कारण यातायात बाधित

'कृषि कानूनों को वापस ले सरकार'
पूर्व विधायक ने कहा कि आज किसान कड़ी मेहनत कर ग्यारह से लेकर बारह रुपए किलो धान बिचौलियों के हाथों में बेचने को विवश हैं. लिहाजा केंद्र सरकार को हर हाल में इन कृषि कानूनों को वापस लेना होगा, नहीं तो हम आगे भी विरोध करेंगे.

जमुई: किसान संगठनों की ओर से कृषि कानून के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के दौरान महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चकाई चौक पर 6 घंटे तक आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया सुबह 8 बजे के करीब ही पूर्व विधायक और आरजेडी नेता सावित्री देवी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के कार्यकर्ता एकजुट होकर सड़क पर उतर गए और बीच सड़क पर दरी बिछाकर बैठ गए.

RJD leader
बंद के दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ता

एनएच-333 पर आवागमन बाधित
बंद के दौरान चकाई-देवघर, चकाई-गिरिडीह और चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित एनएच-333 पर पूरी तरह आवागमन ठप हो गया. जाम के दौरान समर्थकों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और सरकार को किसान विरोधी बताया. वहीं जाम में सैकड़ों की संख्या में बाराती वाहन और अन्य मालवाहक ट्रक फंसे रहे.

'किसानों को गुमराह कर रही सरकार'
इस मौके पर पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि सरकार कृषि कानून लाकर किसानों को गुमराह कर रही है. कृषि क्षेत्र में भी सभी अधिकार सरकार निजी हाथों को सौंपना चाहती है, जिसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसको लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा.

RJD leader
बंद के कारण यातायात बाधित

'कृषि कानूनों को वापस ले सरकार'
पूर्व विधायक ने कहा कि आज किसान कड़ी मेहनत कर ग्यारह से लेकर बारह रुपए किलो धान बिचौलियों के हाथों में बेचने को विवश हैं. लिहाजा केंद्र सरकार को हर हाल में इन कृषि कानूनों को वापस लेना होगा, नहीं तो हम आगे भी विरोध करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.