जमुई: किसान संगठनों की ओर से कृषि कानून के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के दौरान महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चकाई चौक पर 6 घंटे तक आवागमन को पूरी तरह से ठप कर दिया सुबह 8 बजे के करीब ही पूर्व विधायक और आरजेडी नेता सावित्री देवी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के कार्यकर्ता एकजुट होकर सड़क पर उतर गए और बीच सड़क पर दरी बिछाकर बैठ गए.
एनएच-333 पर आवागमन बाधित
बंद के दौरान चकाई-देवघर, चकाई-गिरिडीह और चकाई-जमुई मुख्य मार्ग स्थित एनएच-333 पर पूरी तरह आवागमन ठप हो गया. जाम के दौरान समर्थकों ने केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और सरकार को किसान विरोधी बताया. वहीं जाम में सैकड़ों की संख्या में बाराती वाहन और अन्य मालवाहक ट्रक फंसे रहे.
'किसानों को गुमराह कर रही सरकार'
इस मौके पर पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि सरकार कृषि कानून लाकर किसानों को गुमराह कर रही है. कृषि क्षेत्र में भी सभी अधिकार सरकार निजी हाथों को सौंपना चाहती है, जिसे कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा और इसको लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन किया जाएगा.
'कृषि कानूनों को वापस ले सरकार'
पूर्व विधायक ने कहा कि आज किसान कड़ी मेहनत कर ग्यारह से लेकर बारह रुपए किलो धान बिचौलियों के हाथों में बेचने को विवश हैं. लिहाजा केंद्र सरकार को हर हाल में इन कृषि कानूनों को वापस लेना होगा, नहीं तो हम आगे भी विरोध करेंगे.